Asian Games 2023 India Women vs Sri Lanka Women Final: एशियन गेम्स 2023 में सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उतरने वाली है। मैच का आयोजन चीन के हांग्जो में किया जाने वाला है। मैच को भारत में आसानी से देखा जा सकता है। ये पहली बार है जब भारतीय महिला या पुरुष टीम एशियन गेम्स का फाइनल खेल रही हो ऐसे में उनके लिए ये जीत काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे होगी।
फ़ाइनल तक भारत की यात्रा प्रभावशाली से कम नहीं थी। उन्होंने अपनी शानदार टी20 विश्व रैंकिंग के कारण क्वार्टर फाइनल में पहले ही स्थान सुरक्षित कर लिया। हालांकि मलेशिया के खिलाफ उनका क्वार्टर फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, लेकिन उनकी बेहतर रैंकिंग ने उन्हें जीत दिला दी। सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना की टीम बांग्लादेश पर हावी रही, पूजा वस्त्राकर के असाधारण प्रदर्शन से बांग्लादेश की टीम महज 51 रनों पर सिमट गई और इस प्रकार भारत ने फाइनल में एंट्री मार ली।
शानदार फॉर्म में श्रीलंका
मजबूत प्रतिद्वंद्वी श्रीलंका की नजर भी एशियाई खेलों में महिला क्रिकेट में अपने पहले स्वर्ण पदक पर है। हांग्जो में, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड को हराया और सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया। उदेशिका प्रबोधनी के तीन विकेटों ने पाकिस्तान को 75/9 पर रोककर श्रीलंका को फाइनल में स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
India Women vs Sri Lanka Women Head to Head: कौन किसपर भारी?
भारत ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका के खिलाफ अपने आमने-सामने के रिकॉर्ड में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 23 T20I मैचों में से भारत 18 बार विजयी हुआ है।
India Women vs Sri Lanka Women Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव
भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले को मोबाइल पर सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।
India Women vs Sri Lanka Women Live Telecast: टीवी पर ऐसे देखें लाइव
भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले को टीवी पर सोनी नेटवर्क के चैनल पर देखा जा सकता है।