India Women vs Australia Women, Live Streaming 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम मौजूदा समय में तीन मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त है। सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही। कंगारू महिला की कोशिश मुंबई में जीत की हैट्रिक लगाने की होगी। वहीं भारतीय महिला टीम तीसरे वनडे मुकाबले में जीत हासिल कर सम्मान के साथ वनडे सीरीज की समाप्ति करना चाहेगी। ऐसे में दिग्गजों का मानना है कि तीसरा वनडे मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।
तीसरे वनडे से पूर्व बात करें इस मैच का लुत्फ फैंस कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं, तो उसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है-
यह भी पढ़ें- Cape Town Test: पूर्व कप्तान का आया धांसू प्लेइंग11, 2 मैच विनर खिलाड़ियों की हुई वापसी
तीसरा वनडे मुकाबला कब खेला जाएगा?
तीसरा वनडे मुकाबला 2 जनवरी को खेला जाएगा।
तीसरा वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा?
तीसरा वनडे मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
तीसरा वनडे मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।
किस टीवी चैनल पर तीसरे वनडे मैच का प्रसारण किया जाएगा?
तीसरे वनडे मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं।
तीसरे वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखने को मिलेगी?
JioCinema ऐप और उनकी वेबसाइट पर देखने को मिलेगी।
तीसरे वनडे के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला की पूरी टीम क्या है?
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सैका इशाक, मन्नत कश्यप, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, तितास साधु, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकार और शेफाली वर्मा।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), ताहलिया मैक्ग्रा (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम।