---विज्ञापन---

Sunil Gavaskar ने विदेशी टीम को लगाई लताड़, कहा- ‘सभी को BCCI से सिर्फ फायदा चाहिए, अगर…’

India vs South Africa: भारत के पूर्व क्रिकेटर ने सभी विदेशी टीमों को जमकर लताड़ा है। गावस्कर ने कहा कि सभी को बीसीसीआई से सिर्फ अपने फायदे निकालने आता है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 5, 2024 11:38
Share :
India vs South Africa Sunil Gavaskar said to not play 2 Match Test Series
सुनील गावस्कर, Image Credit- News 24

Sunil Gavaskar Scolded The Foreign Team: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज एक-एक से बराबर रही। 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम कर लिया। ऐसे में इस सीरीज का परिणाम नहीं निकल पाया है। भारत की ये जीत अपने आप में एक ऐतिहासिक जीत है। इस ऐतिहासिक जीत के साक्ष्य बने भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने विदेशी टीम को खूब लताड़ लगाई है। सुनील गावस्कर ने यहां तक बोल दिया कि विदेशी टीम को बीसीसीआई से सिर्फ अपने फायदे निकालने होता है।

‘हमें माहौल में ढलने नहीं दिया जाता’- गावस्कर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सुनील गावस्कर और इरफान पठान कमेंट्री कर रहे थे। इस दौरान दोनों चर्चा कर रहे थे कि अगर अभी भारत के पास खेलने के लिए एक मैच और होता, तो यह सीरीज भारत के नाम होता। पहले मुकाबले में मिली हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी की है। ऐसे में अगर यह टेस्ट सीरीज 3 मैचों का होता, तो यह भारत के नाम हो सकता था, जो कि ड्रॉ पर खत्म हो रहा है। इस दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत को किसी भी देश के साथ सिर्फ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी चाहिए। हम जहां भी खेलने जाते हैं, हमें वहां के माहौल में ढलने का मौका नहीं दिया जा रहा है।

‘बीसीसीआई से फायदा चाहती है सभी विदेशी टीम’

गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम को पहला मैच पिच को समझने में ही गंवाना पड़ गया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में टीम ने वापसी की लेकिन सीरीज दो मैचों का ही था। यह भी एक कारण है कि भारत क्यों अभी तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, क्योंकि टीम इंडिया को प्रैक्टिस मैच या फिर अधिक मैचों की सीरीज नहीं दी जाती है। विदेशी टीम चाहती है कि भारत उसके देश खेलने आए, क्योंकि उन्हें इससे काफी फायदा मिलता है। सभी टीम बीसीसीआई से सिर्फ अपना फायदा निकालने में लगी है।

‘भारत को इस शर्त पर खेलनी चाहिए टेस्ट सीरीज’

गावस्कर ने कहा कि अब से भारत को किसी भी देश के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेलना चाहिए। बीसीसीआई को किसी भी क्रिकेट बोर्ड के सामने ये शर्त रखनी चाहिए कि हमें सीरीज के लिए 2 से अधिक मैच दिए जाए, या तो अपने क्वालिटी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस मैच दिए जाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ न तो प्रैक्टिस मैच दिया गया और ना ही 2 से अधिक मैचों की सीरीज हुई, यह सरासर गलत है।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Jan 05, 2024 10:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें