---विज्ञापन---

IND vs SA: ईशान किशन बने स्टार खिलाड़ी के करियर में रोड़ा! साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं मिली टीम में जगह

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए केएस भरत को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 2, 2023 21:07
Share :
India vs South Africa ks-bharat not included south-africa-tour ishan kishan
Image Credit: Social Media

India vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर बीसीसीआई ने पहले टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस दौरे पर टीम को तीनो फॉर्मेट्स में अलग-अलग कप्तान मिले है। इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है तो कई बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी की गई है। बड़े खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का नाम सबसे पहले आता है।

लेकिन एक नाम ऐसा भी है जिसके लिए इस दौरे पर युवा खिलाड़ी ईशन किशन रोड़ा बन गए है। जी हां हम बात कर रहे है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की। केएस भरत ने टीम इंडिया के लिए कई टेस्ट मैच खेले हैं ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टेस्ट टीम में केएस भरत को जगह मिलेगी। लेकिन चयनकर्ताओं ने इस बार उनको नजरअंदाज कर दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘Instagram vs Reality..’ युवराज सिंह का नया वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

---विज्ञापन---

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भरत को मिला था मौका

बता दें, ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से वो टीम से बाहर है। टेस्ट क्रिकेट में पंत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है विदेशी धरती पर भी पंत ने अपने शानदार प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। ऐसे में जब पंत एक्सीडेंट के बाद टीम से बाहर हुए तो भारतीय टीम को उनकी जगह भरनी थी। जिसके लिए चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में केएस भरत को चुना था। लेकिन केएस भरत इस मौके को बिल्कुल भी भुना नहीं पाए।

भरत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैच खेले है। जिसमे उन्होंने 129 रन ही बनाए है, उनके बल्ले से एक भी अच्छी पारी देखने को नहीं मिली। जिसके बाद टेस्ट टीम से उनकी छुट्टी होनी तय मानी जा रही थी। जो अब हो भी गया है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में ईशान किशन और केएल राहुल दो-दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है और अब यहां से भरत की टेस्ट टीम में वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 02, 2023 09:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें