India vs Pakistan Ahmedabad weather update: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाने वाला है। लाखों की संख्या में पहुंचे फैंस के बीच दोनों ही टीमें जीत के इरादे से उतरेगी। इस मैच के लिए जहां सभी लोग इंतजार कर रहे हैं वहीं अहमदाबाद का मौसम भी अचानक करवट ले रहा है जो कि मैच में परेशानी खड़ी कर सकता है।
Ahmedabad Live weather update: कैसा है अहमदाबाद का मौसम
अहमदाबाद की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक पूरे दिन भर बारिश के आसार नहीं है। हालांकि मौसम अचानक करवट लेता नजर आ रहा है। शहर में एक तरफ जहां दर्शकों का जमावड़ा है वहीं दूसरी ओर आसमान में बादल आना शुरू हो गए हैं। हालांकि ये काफी घने नहीं है जिससे मैच में ज्यादा खलल आने की उम्मीद नहीं है।
Ahmedabad Weather Forecast: जानें हर घंटे का वेदर अपडेट
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद में पूरे दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम साफ रहने की संभावना है। ऐसे में फैंस को पूरे दिन मैच का आनंद उठाने को मिलेगा। हालांकि तापमान धीरे-धीरे बढ़ जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 10 बजे 30 डिग्री तापमान रहेगा वहीं मैच के दौरान ये 36 डिग्री तक पहुंच जाएगा। ऐसे में खिलाड़ियों को इससे निपटना होगा।
खराब हवा से लोगों को होगी परेशानी
मैच में जहां आसमान साफ रहेगा वहीं खराब वायु गुणवत्ता फैंस और खिलाड़ियों को भी परेशान कर सकती है। बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बारे में मौसम विभाग ने अहमदाबाद निवासियों को चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि प्रदूषण का बढ़ता स्तर बच्चों और बुजुर्गों जैसे संवेदनशील समूहों के व्यक्तियों को काफी प्रभावित कर सकता है।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन , मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, फखर जमान, उसामा मीर , आगा सलमान, मोहम्मद वसीम जूनियर।