India vs Pakistan: U19 Asia Cup: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप का लीग मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना दिया है। ऐसे में पाकिस्तान को यह मुकाबला अपने नाम करने के लिए 260 रन बनाने की जरूरत है। भारत की ओर से 2 बल्लेबाजों ने कप्तानी पारी खेली है।
Pakistan-U19 won the toss and opted to field against India-U19 and Nepal-U19 won the toss against Afghanistan-U19 and chose to field as well.
---विज्ञापन---India vs Pakistan live at: https://t.co/ooyMAa27sN
Afghanistan vs Nepal live at: https://t.co/BQFrMvKcaf#ACCMensU19AsiaCup #ACC pic.twitter.com/IPpaf6tWWI— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 10, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- INDW vs ENGW: फ्री में मैच देखने की लगी होड़, वानखेड़े स्टेडियम के बाहर मची भगदड़
कप्तान ने खेली 62 रनों की पारी
भारत के कप्तान उदय सहारण और सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। उदय सहारण ने 98 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली है, उन्होंने धीमी रफ्तार से जरूर खेला, लेकिन दबाव में यह पारी काफी कमाल की रही। इसके अलावा आदर्श सिंह ने भी 81 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली है। अपनी पारी में आदर्श ने 4 चौके और एक छक्के भी जड़े हैं। इसके अलावा एक और खिलाड़ी सचिन दास ने भी अर्धशतकीय पारी खेली है। इसके कारण से टीम का स्कोर 259 पहुंच सका।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK U19 Asia Cup Live: भारत को लगा नौंवां झटका, भारत का स्कोर 250 के पार, यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…
पाकिस्तान की कैसी रही गेंदबाजी
पाकिस्तान की ओर से अमीर हसन, उबैद शाह ने 2-2 विकेट और मोहम्मद जीशान ने 4 विकेट अपने नाम किया है। इसके अलावा अराफात मिन्हास ने भी एक विकेट अपने नाम किया है। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की, जिसके कारण भारत 259 के स्कोर पर रुक गई। पहला और दूसरा विकेट गिरने के बाद आदर्श सिंह ने जिस प्रकार की बल्लेबाजी शुरू की इससे ऐसा लग रहा था कि टीम का स्कोर 300 के पार जाएगी, लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और भारतीय टीम सिर्फ 259 रन के स्कोर पर पहुंच गई। यह टारगेट पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा, भारत के पास कई घातक गेंदबाज भी हैं।