India vs Pakistan Asia Cup 2023 Ishan Kishan Batting: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के तहत शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया। पाकिस्तानी पेस अटैक के सामने भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। हालांकि मिडल ऑर्डर में ईशान किशन ने बेहतरीन पारी खेलकर भारतीय टीम को मुश्किल से बचाने में मदद की। ईशान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पचासा ठोक डाला।
भारत के 12वें बल्लेबाज बने ईशान किशन
लगातार चार वनडे मुकाबलों में ईशान की ये चौथी फिफ्टी रही। इसके साथ ही उन्होंने यूनिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह वनडे में लगातार अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए। ईशान ऐसा करने वाले भारत के 12वें बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ईशान ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में लगातार 52, 55 और 77 रन की पारी खेली थी। खास बात यह है कि ईशान पांचवें नंबर पर पहली बार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
A 💪 partnership keeps the scoreboard ticking.@hardikpandya7 🤝 @ishankishan51 stitch together a solid 50+ stand, taking #TeamIndia over the 💯 run mark.
Will they guide 🇮🇳 to a competitive total?
---विज्ञापन---Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvPAK #Cricket pic.twitter.com/VuhbciS3lM
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 2, 2023
सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर के नाम लगातार 5 अर्धशतकों का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 1994 में वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। उनके अलावा पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भी लगातार पांच अर्धशतक बना चुके थे। विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा भी लगातार पांच बार ये कारनामा कर चुके हैं। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, एमएस धोनी, सुरेश रैना और श्रेयस अय्यर लगातार 4 अर्धशतकों का रिकॉर्ड बना चुके हैं। ईशान ने इस लिस्ट में एंट्री ले ली है।
Edited By