T20 World Cup 2022: पाकिस्तान को 4 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया सिडनी पहुंच गई है। यहां वह 27 तारीख को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली है, ऐसे में अब रोहित शर्मा नीदरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। इस मैच में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतर सकती है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है। दरअसर रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं वह अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ इस वर्ल्ड कप में आगे बढ़ेंगे, लिहाजा वह हर एक खिलाड़ी को मौका देना चाहते हैं।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: हंगामा बंद करें, Mankading रन आउट विवाद पर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान
नीदरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान)
केएल राहुल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
युजवेंद्र चहल
अर्शदीप सिंह
मोहम्मद शमी
भुवनेश्वर कुमार
पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराया
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 159/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाई, लेकिन बाद में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
अभी पढ़ें – AUS vs SL: लौट आया मैक्सवेल का तूफान, वानिंदु हसरंगा की गेंदों पर जमकर ठोके छक्के, देखें वीडियो
T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By