---विज्ञापन---

IND vs ENG: शतकीय पारी खेलने के बाद ओली पोप ने जो रूट से कर दी मांग, दिग्गज को सौंपी अपनी जिम्मेदारी

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में शतक जड़ने वाले ओली पॉप ने दिग्गज खिलाड़ी से बड़ी मांग कर दी है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 28, 2024 09:31
Share :
India vs England test series Oli pop asked to do press conference to Joe root
ओली पोप और जो रूट। Image Credit- News 24

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में जारी है। मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। जिस मैच में भारतीय टीम की जीत पक्की लग रही थी, इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने शतकीय पारी खेलकर टीम को मुकाबले में वापस ला दिया है। ओली ने 208 गेंदों में शानदार 148 रनों की पारी खेली है। शतक जड़ने के बाद पोप ने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट से एक मांग कर दी है। चलिए आपको बताते हैं ओली ने रूट से क्या मांगा।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया ने बनाया स्पेशल प्लान, कोच ने बताया ‘कैसे 1 घंटे में मिलेगी जीत?’

उपकप्तान ने रूट को क्या जिम्मेदारी सौंपी

इंग्लैंड के लिए हैदराबाद के मैदान पर बल्लेबाजी करना बेहद ही कठिन हो रहा है, लेकिन एक अकेले ओली पोप ने भारतीय टीम के खिलाफ शानदार पारी खेली है। दूसरी इनिंग में इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका है, लेकिन ओली ने शतक जड़ दिया है। शानदार पारी खेलने के बाद ओली पोप ने टीम के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। ओली ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद खुद की जगह जो रूट को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए अनुरोध किया। रूट ने भी खुशी-खुशी उपकप्तान की बात मान ली।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अक्षर पटेल की एक चूक टीम इंडिया पर पड़ी भारी, हाथ से कहीं निकल ना जाए हैदराबाद टेस्ट

‘आज तक की सबसे बेहतरीन पारी’- रूट

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने खुद इस बात का खुलासा किया है। रूट ने कहा कि शतक जड़ने के बाद बल्लेबाज मेरे पास आए और उन्होंने मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए कहा। मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं हुई। ओली ने आज जिस तरह का खेल दिखाया है, वह बहुत अद्भुत है। मैंने भी एशिया में बहुत रन बनाए हैं, लेकिन इस कंडीशन में और ऐसे बॉलिंग लाइनअप के सामने रन बनाना बड़ी बात है। ओली की पारी मास्टरस्ट्रोक पारी है, मैंने आज तक ऐसी पारी नहीं देखी थी।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jan 28, 2024 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें