India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में जारी है। मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। जिस मैच में भारतीय टीम की जीत पक्की लग रही थी, इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने शतकीय पारी खेलकर टीम को मुकाबले में वापस ला दिया है। ओली ने 208 गेंदों में शानदार 148 रनों की पारी खेली है। शतक जड़ने के बाद पोप ने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट से एक मांग कर दी है। चलिए आपको बताते हैं ओली ने रूट से क्या मांगा।
The opening #WTC25 Test between India and England is up for grabs heading into the fourth day and both camps are still confident of victory 🤔
---विज्ञापन---More from #INDvENG ⬇️https://t.co/5yCZhg7qLn
— ICC (@ICC) January 28, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया ने बनाया स्पेशल प्लान, कोच ने बताया ‘कैसे 1 घंटे में मिलेगी जीत?’
उपकप्तान ने रूट को क्या जिम्मेदारी सौंपी
इंग्लैंड के लिए हैदराबाद के मैदान पर बल्लेबाजी करना बेहद ही कठिन हो रहा है, लेकिन एक अकेले ओली पोप ने भारतीय टीम के खिलाफ शानदार पारी खेली है। दूसरी इनिंग में इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका है, लेकिन ओली ने शतक जड़ दिया है। शानदार पारी खेलने के बाद ओली पोप ने टीम के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। ओली ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद खुद की जगह जो रूट को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए अनुरोध किया। रूट ने भी खुशी-खुशी उपकप्तान की बात मान ली।
Ollie Pope's counter-attacking century brings England back into the Hyderabad Test 🔥#WTC25#INDvENG: https://t.co/QwctE3j4Xi pic.twitter.com/kkNv9O9PT4
— ICC (@ICC) January 27, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अक्षर पटेल की एक चूक टीम इंडिया पर पड़ी भारी, हाथ से कहीं निकल ना जाए हैदराबाद टेस्ट
‘आज तक की सबसे बेहतरीन पारी’- रूट
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने खुद इस बात का खुलासा किया है। रूट ने कहा कि शतक जड़ने के बाद बल्लेबाज मेरे पास आए और उन्होंने मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए कहा। मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं हुई। ओली ने आज जिस तरह का खेल दिखाया है, वह बहुत अद्भुत है। मैंने भी एशिया में बहुत रन बनाए हैं, लेकिन इस कंडीशन में और ऐसे बॉलिंग लाइनअप के सामने रन बनाना बड़ी बात है। ओली की पारी मास्टरस्ट्रोक पारी है, मैंने आज तक ऐसी पारी नहीं देखी थी।