भारतीय टीम ने लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को 100 रनों से हराया। मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए।
IND vs ENG ODI World Cup: भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर विश्व कप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड फिलहाल विश्व कप प्वाइंट्स टेबल 5 मैच हारकर 10वें स्थान पर है।
नीचे पढ़ें अपडेट्स…
मोहम्मद शमी ने अपना चौथा विकेट लेते हुए इंग्लैंड को नौवां झटका दे दिया है। टीम इंडिया अब जीत से महज 1 विकेट दूर है।
कुलदीप यादव ने लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर 98 पर इंग्लैंड को आठवां झटका दे दिया। इससे पहले कुलदीप ने जोस बटलर को क्लीन बोल्ड किया था।
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को सातवां झटका दिया और क्रिस वोक्स को स्टंप आउट करवाया। इंग्लैंड की टीम ने 98 के स्कोर पर 7वां विकेट गंवा दिया।
मोहम्मद शमी ने अपना तीसरा विकेट लिया और मोईन अली को पवेलियन भेजा दिया। उन्होंने दूसरे स्पेल की अपनी पहली गेंद पर ही विकेट लिया और इंग्लैंड को छठा झटका दे दिया।
कुलदीप यादव ने टर्निंग बॉल पर जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। 52 के स्कोर पर आधी इंग्लिश टीम पवेलियन लौट गई।
इंग्लैंड की टीम ने 52 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। कुलदीप यादव ने शानदार टर्निंग बॉल पर जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया।
तेज शुरुआत के बाद भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने अपना कहर बरपाया और दो-दो विकेट लेकर इंग्लैंड को 39 के स्कोर पर चार झटके दे दिए।
मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स पर भयंकर दवाब बनाया। उनको 9 गेंदें डॉट खिलाने के बाद 10वीं गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत को 33 के स्कोर पर तीसरी सफलता मिल गई।
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को बैक टू बैक दो झटके देकर बैकफुट पर ला दिया। बुमराह ने जो रूट को पहली गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया।
क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर:-
World Cup 2023: घातक खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, LSG के स्टार प्लेयर की हो गई टीम में एंट्रीजसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को पहला विकेट दिला दिया और पांचवें ओवर में डेविड मलान को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह इंग्लैंड को 30 के स्कोर पर पहला झटका लगा।
बुमराह ने जहां अपने पहले ओवर में चार रन दिए। वहीं मोहम्मद सिराज ने खराब शुरुआत की और पहले ओवर में ही 13 रन खर्च कर दिए। इसमें दो वाइड भी शामिल थीं।
बल्लेबाज तो आज के मैच में भारत के लिए कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन अब गेंदबाजों के भरोसे है टीम इंडिया की नैया। जसप्रीत बुमराह ने अटैक की शुरुआत की।
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए लखनऊ में 9 विकेट पर 229 रन बनाए हैं। इंग्लैंड को अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए 230 का लक्ष्य मिला है।
क्लिक करें और देखें खास आंकड़ा
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट
भारतीय टीम को 208 के स्कोर पर आठवां झटका लगा और सूर्यकुमार यादव 47 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हो गए। वह वर्ल्ड कप में अपना पहला पचासा लगाने से चूक गए।
मार्क वुड ने पारी में अपना पहला विकेट लिया और मोहम्मद शमी को 1 रन पर आउट कर दिया। टीम इंडिया ने 183 पर अपना 7वां विकेट गंवाया।
भारतीय टीम को 182 के स्कोर पर छठा झटका लगा है। रवींद्र जडेजा को आदिल रशीद ने अपना दूसरा शिकार बनाया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपने शतक से चूक गए। वह 87 रन बनाकर आउट हुए और भारत को 164 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा।
भारतीय टीम को 131 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। केएल राहुल 58 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड विली ने अपनी दूसरी सफलता हासिल की।
भारतीय टीम ने 25वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल चौथे विकेट के लिए 50 से ऊपर की साझेदारी कर चुके हैं।
रोहित शर्मा ने खराब शुरुआत के बाद भी भारतीय पारी को संभाले रखा और 66 गेंदों पर आज अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने एक छोर पर टीम इंडिया की पारी को संभाले रखा।
क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर:-
‘रोहित शर्मा शतक के लिए…,’ गौतम गंभीर के बयान से फिर मची हलचल; क्या इशारों-इशारों में विराट पर किया वार?
शुभमन गिल और विराट कोहली के बाद अब श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए हैं। क्रिस वोक्स को दूसरी सफलता मिली। भारत ने 40 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया।
विराट कोहली 9 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे।
क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर:-
लखनऊ में काली पट्टी बांधकर उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी, क्या है इसके पीछे का कारण
भारत को पहला झटका लगा है। क्रिस वोक्स ने शुभमन गिल को 9 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया है। गिल 13 गेंदों में 9 रन बनाकर चलते बने हैं। अब बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने तूफानी शुरुआत कर दी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने चौके के साथ अपना खाता खोला और फिर बॉउंड्री बरसाना शुरू कर दिया।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर हैं।
इंग्लैंड टीम की Playing 11:- जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारतीय टीम की Playing 11:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में भारत आज इस विश्व कप में पहली बार पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा।
भारत के संभावित Playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड के संभावित Playing 11: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, मार्क वुड, आदिल राशिद।
भारत के संभावित Playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
हार्दिक पांड्या की चोटिल होने पर आज एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव को खिलाया जा सकता है। वहीं, अश्विन की भी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। तब से वह वापसी नहीं कर सके हैं। ऐसे में वह आज भी प्लेइंग इलेवन के हिस्सा नहीं होंगे।
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मुकाबले का टॉस डेढ़ बजे होने वाला है। भारत की प्लेइंगल इलेवन पर सभी की नजर होगी।