---विज्ञापन---

IND vs ENG: ‘विराट कोहली को खेलते देखना भाग्यशाली’ स्टार बल्लेबाज का मुरीद हुआ इंग्लिश खिलाड़ी

India vs England 3rd Test: विराट कोहली के सीरीज से बाहर हो जाने के बाद क्रिस वॉक्स ने भारतीय बल्लेबाज के लिए कही बड़ी बात।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 11, 2024 07:43
Share :
India vs England 3rd Test virat kohli Chris Woakes rajkot test
India vs England 3rd Test virat kohli Chris Woakes rajkot test Image Credit: Social Media

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज से विराट कोहली बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद इंग्लिश खिलाड़ी भी विराट को मिस कर रहे हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स ने भारतीय स्टार बल्लेबाज को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल 10 फरवरी को बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों के चलते अब पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जो टीम इंडिया और फैंस के लिए एक बड़ा झटका। हालांकि अभी तक ये किसी को भी पता नहीं चल पाया है कि आखिर विराट कोहली ने इस सीरीज से अपना नाम वापस क्यों लिया है? ऐसा 13 सालों में पहली बार हुआ है जब विराट कोहली किसी घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। विराट के बाहर हो जाने से फैंस काफी निराश दिख रहे हैं।

विराट कोहली के मुरीद हुए क्रिस वॉक्स

विराट कोहली के टेस्ट सीरीज से बाहर होने से टीम इंडिया के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाड़ी भी हैरान हैं। अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स ने कहा कि विराट कोहली को क्रिकेट खेलते हुए देखना काफी भाग्यशाली है, जाहिर तौर पर फैंस निराश जरुर होंगे लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो जहां भी हैं बिल्कुल ठीक होंगे और उनका परिवार भी ठीक होगा। मैं उम्मीद करता हूं विराट जब भी वापसी करेंगे तो शानदार क्रिकेट दिखाएंगे। हम काफी भाग्यशाली है कि विराट कोहली ने इतने सारे मैच खेले। मुझे यकीन है इंग्लैंड टीम को भारत में खेलना पसंद है और अब सीरीज में और अधिक रोमांचक मैच होने वाले है।

---विज्ञापन---

‘इंग्लैंड के पास जीतने का शानदार मौका’

आगे क्रिस वॉक्स ने कहा कि जाहिर तौर पर जब आप भारत में खेलते हैं तो टीम इंडिया को पसंदीदा माना जाता है। इंग्लैंड के लिए इस सीरीज को जीतने का सुनहरा मौका है मुझे उम्मीद है इंग्लैंड टीम एक और मैच जरुर जीतेगी। दोनों टीमों के लिए सीरीज का अगला मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इंग्लैंड टीम जानती है कि उनको भारतीय टीम को हराने के लिए क्या करना है।

राजकोट में होगा तीसरा मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के अभी तक 2 मैच खेले जा चुके हैं। दोनों टीम एक-एक मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। अब सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। दोनों टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे निकलना चाहेगी। वहीं तीसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में सरफराज खान से पहले इस खिलाड़ी का होगा डेब्यू! टीम इंडिया के लिए बढ़ा सिरदर्द

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर बड़ा खुलासा, फिट होने के बावजूद टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर!

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 11, 2024 07:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें