Who will out when Kohli Returns: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से शुरू हो चुका है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी शुरुआती दो मैचों के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल थे, लेकिन कोहली ने बाद में अपना नाम वापस ले लिया। कोहली निजी कारण से शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं। अब कोहली तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करने वाले हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि जब तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की वापसी होगी तो किस खिलाड़ी का टीम से पत्ता कटेगा। चलिए आपको इसका जवाब देते हैं।
3⃣ Batters. 3⃣ Vital knocks
---विज्ञापन---Presenting the 80s trio from the first innings 👌👌#TeamIndia | #INDvENG | @imjadeja | @klrahul | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/E0f9BfrhtC
— BCCI (@BCCI) January 27, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: पहले सेशन का खेल खत्म, इंग्लैड का स्कोर 89/1
अय्यर और राहुल ने पक्की की जगह
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शुरुआती दो मुकाबले से कोहली बाहर रहेंगे और इन्हीं दोनों मुकाबले में अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पता चल जाएगा कि किस खिलाड़ी को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना होगा। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल की पारी खेली है। जायसवाल ने इस मैच में सिर्फ 74 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा केएल राहुल ने भी टीम को संभालते हुए शानदार 86 रनों की पारी खेली है। अब एक खिलाड़ी बचते हैं श्रेयस अय्यर। अय्यर ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली है। ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों ने अभी तक के प्रदर्शन से तीसरे टेस्ट में भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
Breakthrough!
Early success with the ball for #TeamIndia! 👏 👏@ashwinravi99 strikes as captain @ImRo45 takes the catch 👌 👌
England lose Zak Crawley.
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Gih60ZxCeG
— BCCI (@BCCI) January 27, 2024
ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के साथ हुई चीटिंग! ‘अंपायर ने खिलाड़ी को दिया गलत OUT’? भड़के फैंस
इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय
दूसरी ओर शुभमन गिल का बल्ला पहले टेस्ट की पहली पारी में खामोश दिखा है। गिल इस दौरान काफी संभलकर बल्लेबाजी करते दिख रहे थे, लेकिन फिर भी गिल अपनी पारी को अधिक लंबा नहीं कर सके और सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं। गिल इस दौरान काफी धीमी पारी भी खेलते दिख रहे थे, ताकि वह अपना विकेट बचा सके, लेकिन फिर भी गिल सिर्फ 23 रन के स्कोर पर आउट हो गए। गिल ने 23 रन 66 गेंद खेलकर बनाया है, इससे साफ लग रहा है कि कोहली की वापसी पर गिल का ही पत्ता टीम से कट सकता है।