---विज्ञापन---

IND vs ENG 1st Test Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने ली 126 रन की लीड

IND vs ENG 1st Test Day 3 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे दिन के अंत तक मैच रोमांचक हो गया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 27, 2024 16:55
Share :
IND vs ENG 1st Test Day 3 Stumps England Takes 126 Runs Lead
IND vs ENG 1st Test Day 3 Stumps England Takes 126 Runs Lead (Image- X)

IND vs ENG 1st Test Day 3 Stumps: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस मैच का पहला मुकाबला हैदराबाद टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन था। भारत ने अभी तक इस मैच पर अपनी पकड़ बना रखी थी लेकिन ओली पोप ने इंग्लैंड को बढ़त दिलाई और मैच को रोमांचक बना दिया है। भारत ने अपनी पहली पारी में 436 रन का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड के स्कोर से 190 रन की लीड ली थी। अब इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीसरे दिन के अंत तक 316 रन बना लिए हैं। अंतिम 4 विकेट उसके बाकी हैं।

---विज्ञापन---

16:50 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: तीसरा दिन खत्म

हैदराबाद टेस्ट के तीन दिन पूरे हो चुके हैं और तीसरे दिन के अंत तक मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दिन के अंत तक 6 विकेट खोकर 316 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास कुल 126 रन की लीड हो गई है। ओली पोप 148 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1751202963698442587

16:21 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: इंग्लैंड की लीड 100 पार

इंग्लैंड की टीम का स्कोर दूसरी पारी में 290 के पार पहुंच गया है। टीम ने ओली पोप के शतक की बदौलत 190 रन की भारत की लीड को पार किया और पारी की हार को टाला। अब टीम ने 100 रन से ऊपर की लीड ले ली है।

16:04 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: अक्षर पटेल को मिला विकेट

अक्षर पटेल ने भारत को छठा विकेट दिलाया और टीम इंडिया ने राहत की सांस ली। छठे विकेट के लिए फोक्स और पोप की 112 रन की साझेदारी टूटी। बेन फोक्स को अक्षर ने क्लीन बोल्ड किया।

15:39 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: ओली पोप ने जड़ा शतक

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के उपकप्तान ओली पोप ने 154 गेंदों पर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है। उनका भारत में यह पहला शतक है। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पारी की हार को टाला है और अकेले इंग्लैंड की पारी को संभाला है।

https://twitter.com/englandcricket/status/1751185073712361523

15:29 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: ओली पोप बने मुश्किल

इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप भारत के लिए मुश्किल बने हुए हैं। वह 95 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। उनकी इस पारी के बदौलत इंग्लैंड का स्कोर 230 पार पहुंच चुका है। टीम ने पारी की हार को भी टाल दिया है।

15:00 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: इंग्लैंड ने टाली पारी की हार

इंग्लैंड की टीम ने भारत द्वारा ली गई 190 की लीड को पार कर दिया है। इसी के साथ टीम ने पारी की हार को भी टाल दिया है। अभी इंग्लैंड की पारी में 5 विकेट बाकी हैं और देखना होगा कि पारी कहां तक जाती है।

14:41 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: तीसरा सेशन जारी

इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। चायकाल के बाद तीसरे और दिन के आखिरी सेशनल का खेल जारी है। भारत को पांच विकेट की दरकार है और टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है।

14:13 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: दूसरा सेशन खत्म

इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन चायकाल तक 5 विकेट गंवाकर 172 रन बना लिए हैं। अभी टीम भारत की लीड से 18 रन पीछे है और उसे पारी की हार टालने के लिए कम से कम 19 रन बनाने होंगे। ओली पोप 67 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं। वहीं बेन फोक्स 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1751164872052851061

13:54 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: इंग्लैंड की आधी टीम आउट

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को 6 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसी के साथ आधी मेहमान टीम पवेलियन लौट गई है। भारत की लीड से इंग्लैंड अभी भी 27 रन पीछे है।

https://twitter.com/BCCI/status/1751163988342448220

13:28 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: ओली पोप का अर्धशतक

इंग्लैंड की टीम जहां हार को टालने में जूझ रही है। वहीं ओली पोप एक छोर पर डटे हैं। उन्होंने 54 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।

13:23 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: जॉनी बेयरस्टो आउट

इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो के रूप में चौथा झटका लगा है। रवींद्र जडेजा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इंग्लैंड की टीम अभी भी पारी की हार को टालने से करीब 50 रन दूर है।

13:16 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: इंग्लैंड का स्कोर 130 पार

इंग्लैंड ने 26 ओवर में 131 रन बना लिए हैं। उसके तीन खिलाड़ी पवेलियन लौटे हैं। ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद हैं।

12:49 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: भारत को मिली बड़ी विकेट

भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिली है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट को आउट कर दिया है। रूट सिर्फ 2 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 117/3

12:32 (IST) 27 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: बेन डकेट 47 रन पर आउट

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दे दिया है। बुमराह ने बेन डकेट को 47 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया है। डकेट भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी करने लगे थे, लेकिन बुमराह ने उन्हें चलता कर दिया है। 19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 113/2

12:24 (IST) 27 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: भारतीय टीम को विकेट चाहिए

इंग्लैंड के दूसरे पारी में 100 रन पूरे हो गए हैं। भारतीय टीम को विकेट की तलाश है। पोप औप डकेट दोनों मैदान पर जम गए हैं। भारतीय टीम को विकेट नहीं मिल पा रही है। इससे भारत पर बी दवाब बढ़ता जा रहा है।

11:40 (IST) 27 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: पहले सेशन का खेल खत्म

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैदराबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है। यह सेशन इंग्लैंड के नाम रहा है। इंग्लैंड ने इस सेशन में ना सिर्फ भारत के 3 विकेट झटके हैं, बल्कि बल्लेबाजी में भी 89 रन बना दिया है।

11:11 (IST) 27 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: इंग्लैंड को लगा पहला झटका

इंग्लैंड की टीम को पहला झटका लगा है। भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने विरोधी टीम को पहला झटका दे दिया है। अश्विन ने जैक क्रॉली को 31 रन पर चलता कर दिया है। इंग्लैंड का स्कोर 47/1

10:41 (IST) 27 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड अपनी दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर गया है। भारत अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 190 रन आगे निकल चुका है।

10:26 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: भारत की पारी समाप्त

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में ऑल आउट हो गई है। भारत ने 10 विकेट के नुकसान पर 436 रन बना दिया है। भारतीय टीम इंग्लैंड से 190 रन आगे है। भारत की ओर से 3 बल्लेबाजों ने 80 प्लस का स्कोर किया है।

10:18 (IST) 27 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: जसप्रीत बुमराह भी हुए आउट

रवींद्र जडेजा के बाद पहली ही गेंद पर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चलते बने हैं। जो रूट ने बुमराह को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया है। भारत का स्कोर 436/9

10:16 (IST) 27 Jan 2024
IND vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: रवींद्र जडेजा हुए OUT

भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा शतक से चूक गए हैं। जडेजा भारत के तीसरे बल्लेबाज बए गए हैं, जो इस पारी में शतक से चूके हैं। जो रूट ने जडेजा को 87 के स्कोर पर चलता कर दिया है। 119.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 436/8

09:39 (IST) 27 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: 500 का स्कोर करेगा भारत?

भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि आज किसी भी तरह 500 रनों के आंकड़े को पार किया जाए। अगर भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 500 से अधिक रन बना देती है, तो टीम इंडिया को 244 रनों की लीड मिल चुकी होगी।

09:36 (IST) 27 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: अक्रष पटेल अर्धशतक के करीब

एक ओर जहां रवींद्र जडेजा शतक के करीब हैं, दूसरी ओर ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल अर्धशतक के करीब हैं। अक्षर फिलहाल 35 के स्कोर पर नाबाद खेल रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि उनके बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी देखने को मिले।

09:35 (IST) 27 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: शतक के करीब रवींद्र जडेजा

भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अपने शतक के करीब आ गए हैं। खिलाड़ी 82 के स्कोर पर नाबाद खेल रहे हैं। ऐसे में वह अपने शतक से सिर्फ 18 रन दूर हैं। अगर जडेजा शतक जड़ देते हैं, तो यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक होगा।

09:32 (IST) 27 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 3 Updates: भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्ट्राइक पर हैं। अभी तक भारत 175 रनों की लीड ले चुका है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jan 27, 2024 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें