भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को चारों खाने चित कर दिया है। भारत ने इस मैच को 106 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज को एक-एक से बराबर कर लिया है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा।
IND vs ENG 2nd Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया। भारत ने इस मैच को अपने नाम कर लिया है। एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि भारत एक बार फिर से इस मैच को गवा सकता है, लेकिन आखिरकार भारत ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज को एक-एक से बराबर कर लिया है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की है। बुमराह ने मैच की पहली पारी में 6 विकेट लिया और फिर दूसरी पारी में भी 3 विकेट लिया है।
नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स…
भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने इंग्लैंड को एक और झटका दे दिया है। अब भारतीय टीम जीत से सिर्फ एक कदम दूर है।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत को आठवीं सफलता दिला दी है। बेन फोक्स 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। फोक्स 69 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। इस दौरान बुमराह ने उन्हें कॉटन बोल्ड कर दिया। अब भारत जीत से सिर्फ 2 कदम दूर है।
भारतीय टीम को विकेट की सख्त जरूरत है। इंग्लैंड के खिलाड़ी टॉम हार्टली और बेन फोक्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। हार्टली 30 के स्कोर पर नाबाद खेल रहे हैं। दूसरी ओर बेन फोक्स 32 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।
भारतीय टीम को विकेट की सख्त जरूरत है। स्टोक्स के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा एक के बाद एक सभी गेंदबाजों को अजमाते जा रहे हैं, लेकिन कोई भी सफलता नहीं दिला पा रहे हैं।
भारत ने इंग्लैंड को सातवां झटका दे दिया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आउट हो गए हैं। स्टोक्स ने रन आउट होकर अपना कीमती विकेट गिरा दिया है। स्टोक्स 29 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अब भारत के जीत के लिए 3 विकेट और लेने होंगे।
विशाखापट्टनम टेस्ट के चौथे दिन पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है। इस सेशन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 194/6 है।
इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो को 36 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं। यहां से भारत के लिए जीत आसान दिख रही है। बुमराह ने इस पारी की अपनी पहली सफलता ली है।
भारत ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दे दिया है। इंग्लैंड के इन फॉर्म खिलाड़ी जैक क्रॉली 73 के स्कोर पर आउट हो गए हैं। कुलदीप यादव ने भारत को सफलता दिलाई है। इंग्लैंड का स्कोर 194/5
भारत ने इंग्लैंड को एक और झटका दे दिया है। भारत को चौथी सफलता मिली है। भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट को पवेलियन की राह दिखा दी है। जो रूट 10 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है। भारत के स्पिन गेंदबाद रविचंद्रन अश्विन ने भारत को तीसरी सफलता दिला दी है। ओली पोप 21 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत को इस विकेट की सख्त जरूरत थी। अब अश्विन ने भारत को अहम विकेट दिला दी है। इंग्लैंड का स्कोर 132/3
इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिर गया है। भारत के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है। भारत को इस विकेट की सख्त जरूरत थी। रेहान अहमद 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
विशाखापट्टनम टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि शुरुआत में भी विरोधी टीम को एक-दो झटके दिए जाएं।
भारतीय टीम मे पहली पारी में तो अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन दूसरी पारी में टीम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकी है। भारत विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 255 रन पर ऑल आउट हो गई है। इसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ सकता है।
हैदराबाद टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के हिस्सा थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया। ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनकी जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में शामिल कर लिया गया है। दूसरे मैच की पहली पारी में मुकेश कुमार भी विकेट लेने में असफल रहे हैं। ऐसे में अगर उन्हें टीम में जगह बनानी है, तो आज विकेट लेना होगा।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की थी। बुमराह ने मैच की पहली पारी में 6 विकेट चटकाए थे। इस कारण से इंग्लिश टीम बड़ा स्कोर नहीं कर सकी थी। अब एक बार फिर से फैंस की बुमराह पर नजर होगी। बुमराह अगर आज भी जल्दी विकेट चटका लेते हैं, तो भारत की जीत सुनिश्चित हो जाएगी।
भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन इतिहास रचने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे होने में सिर्फ 3 विकेट बचे हैं। अगर आज अश्विन 3 विकेट ले लेते हैं, तो वह भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के आंकडे को छूआ है।