India vs Bangladesh Under 19 Asia cup Semifinal: भारत और बांग्लादेश की अंडर 19 टीम के बीच एशिया कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। यह दूसरा सेमीफाइनल मैच है, पहला सेमीफाइन पाकिस्तान और यूएई की बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और 200 के भीतर ही सिमट गई। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 188 रन बनाए हैं। ऐसे में बांग्लादेश को जीत के लिए 189 रन बनाने की जरूरत है।
Pakistan-U19 won the toss against UAE-U19 and choose to field. Bangladesh-U19 opts to field after winning the toss against India-U19.
---विज्ञापन---Watch Pakistan vs UAE live at: https://t.co/p9HA2POOwp
Watch India vs Bangladesh live at: https://t.co/pyjSXpAhr6#ACCMensU19AsiaCup #ACC pic.twitter.com/a5E0IgdrkW— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 15, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- डेविड वॉर्नर के शतक जड़ने पर उनकी पत्नी का आया रिएक्शन, बहुत कुछ कह गईं कैंडिस
मुशीर खान ने खेली अर्धशतकीय पारी
भारत की ओर से मुशीर खान ने अर्धशतकीय पारी खेली है, उन्होंने 61 गेंदों में 50 रन बनाया है। इसके अलावा मुरुगन पेरुमल अभिषेक ने भी 73 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। इस कारण से भारत का स्कोर अधिक नहीं बन सका है। लक्ष्य के अनुसार अगर भारत को यह मुकाबला जीतना है, तो गेंदबाजों का साथ मिलना काफी जरूरी है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि भारतीय गेंदबाज किस कदर प्रदर्शन दिखाते हैं। बांग्लादेश की ओर से मारुफ मृधा ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा रोहनाट डौला बोरसन ने भी 2 विकेट अपने नाम किए हैं।
Get ready for the #ACCU19MensAsiaCup in Dubai, starting on Friday, December 8th, 2023! The top 8 Asian teams will compete in this 50-over showdown, with talents vying for ultimate glory. Witness the excitement unfold as these young cricket stars aim for the coveted title! #ACC pic.twitter.com/QlSdFho67e
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 2, 2023
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका क्रिकेट में सनथ जयसूर्या ने की वापसी, संभालेंगे खास जिम्मेदारी
भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल
अंडर 19 एशिया कप बहुत अधिक रोमांचक हो जाएगा, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाए। आज दोनों सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। एक ओर भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है, दूसरी ओर पाकिस्तान और यूएई के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों आज जीत जाता है, तो फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जो कि सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला होगा। अंडर 19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा।