India vs Australia T20 Series 2023. वर्ल्ड कप 2023 में मिली निराशा को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम अब द्विपक्षीय सीरीज के लिए तैयार है। 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेले जाने वाला है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में करीब छह माह शेष रह गए हैं। आगामी टूर्नामेंट के लिए दोनों खिलाड़ियों ने युवाओं पर भरोसा जताया है। ऐसे में उनके पास वर्ल्ड कप से पहले खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है। मैच से पूर्व बात करें टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों की अबतक कैसी भिड़ंत रही है, तो वो इस प्रकार है-
टी20 फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत:
टी20 फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की अबतक 26 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है। इस दौरान कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में जहां 15 जीत हासिल की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 10 सफलता हासिल की है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia’s squad for @IDFCFIRSTBank T20I series against Australia announced.
Details 🔽 #INDvAUShttps://t.co/2gHMGJvBby
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) November 20, 2023
यह भी पढ़ें- क्रिकेट में नया विवाद, गेंद पकड़ते समय खिलाड़ी ने इस्तेमाल किया तौलिया, लगी पेनल्टी, मिली हार
भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच खेले जा चुके हैं 10 टी20 सीरीज:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली टी20 सीरीज साल 2007 में खेला गया था। तब से अबतक दोनों टीमों के बीच 10 टी20 सीरीज खेले जा चुके हैं। इसमें से भारत ने पांच सीरीज पर कब्जा जमाया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन सीरीज अपने नाम किए हैं। इसके अलावा दो सीरीज ड्रा हुए हैं। टी20 सीरीज के तहत दोनों टीमें पिछली बार सितंबर 2022 में आमने-सामने हुई थीं। यहां ब्लू टीम 2-1 से बाजी मारने में कामयाब रही।
सूर्यकुमार यादव के आंकड़े:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में टी20 के नंबर के नंबर एक बल्लेबाज हैं। 33 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने ब्लू टीम के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अबतक कुल 53 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 46.02 की औसत 1066 रन निकले हैं। टी20 फॉर्मेट में उनका 172.7 का स्ट्राइक रेट है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी हैं। धोनी ने कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय की कुल 13 मुकाबलों में अगुवाई की। इस बीच ब्लू टीम को नौ मुकाबलों में जीत मिली, जबकि चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
एमएस धोनी – 13 मैच – 9 जीत – 4 हार – 2007 से 2016 के बीच
विराट कोहली – 10 मैच – 4 जीत – 5 हार – 2017 से 2020 के बीच
रोहित शर्मा – 3 मैच – 2 जीत – 1 हार – 2022 से अबतक
युवाओं से भरी है टीम इंडिया:
आगामी सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने युवाओं पर ज्यादा भरोसा जताया है। टीम में ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालांकि, विपक्षी खिलाड़ी इन युवाओं को हल्के में लेने की बिल्कुल भी गलती नहीं करेंगे। क्योंकि उन्हें पता है, उन्होंने भारतीय टीम के लिए जरूर ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं, लेकिन ये कभी भी मैच का रुख बदलने में माहिर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।
टी20 शेड्यूल:
पहला टी20 – 23 नवंबर – विशाखापट्टनम
दूसरा टी20 – 26 नवंबर – तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20 – 28 नवंबर – गुवाहाटी
चौथा टी20 – 01 दिसंबर – रायपुर
पांचवां टी20 – 03 दिसंबर – बैंगलुरु