India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर (रविवार) को खेला जाएगा। यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। KL राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी। मौजूदा सीरीज की बात की जाए तो भारतीय टीम 1-0 से आगे है। 22 सितंबर को मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इंदौर में कंगारुओं की राह भी आसान नहीं होगी, क्योंकि होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया का तगड़ा रिकॉर्ड है। आइए आपको यहां भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं…
यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar ने पीएम मोदी को गिफ्ट की ‘नमो’ लिखी विशेष जर्सी, जय शाह भी रहे मौजूद, देखें वीडियो
इंदौर में अजेय टीम इंडिया
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में अब तक खेले गए वनडे मैचों में भारत का दबदबा रहा है। यहां टीम इंडिया के दमदार प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया की राह आसान नहीं होगी। भारत ने इंदौर में अब तक 6 वनडे खेले हैं। इन सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है। भारतीय टीम ने इस ग्राउंड पर दुनिया की चुनिंदा टीमों को पटखनी दी है। इस दौरान भारत ने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को हराया। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से लगता है कि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मुंह की खानी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारत की बादशाहत, लेकिन वनडे सीरीज में पाकिस्तान का पलड़ा भारी, देखें रिकॉर्ड
6 साल पहले हारी थी ऑस्ट्रेलिया
यह दूसरा मौका होगा, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में वनडे मैच खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच साल 2017 में इसी स्टेडियम में भिड़ंत हुई थी। तब भारतीय टीम ने कंगारुओं को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 293 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एरॉन फिंच ने 124 और स्टीव स्मिथ ने 63 रन की पारी खेली।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। वहीं जीत के लिए 294 का लक्ष्य भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या 78, रोहित शर्मा 71 और अजिंक्य रहाणे 70 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं मैच में ऑलराउंडर परफॉर्मेंस देने वाले हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें: ODI WC 2023: विश्वकप में एक साथ नहीं दिखेगी बुमराह-शमी और सिराज की ‘तिकड़ी’, पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह
मैच की तारीख भी है खास
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 साल पहले जब इंदौर में जीत दर्ज की तो उस दिन 24 सितंबर था। इसे संयोग ही कहा जाएगा कि इस बार भी टीम इंडिया ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ 24 सितंबर को इंदौर में मैच खेलेगी। कुल मिलाकर आंकड़े टीम इंडिया के पक्ष में हैं। ऐसे में भारत को हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल है।