---विज्ञापन---

Sachin Tendulkar ने पीएम मोदी को गिफ्ट की ‘नमो’ लिखी विशेष जर्सी, जय शाह भी रहे मौजूद, देखें वीडियो

Sachin Tendulkar gifts Jersey to PM Modi: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 23 सितंबर को वाराणसी में भगवान शिव-थीम वाले क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। 121 करोड़ रुपये की भूमि पर बनने वाले इस स्टेडियम की लागत लगभग 330 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इस लॉन्च इवेंट में सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 23, 2023 15:18
Share :
Sachin Tendulkar PM Modi Varanasi cricket stadium

Sachin Tendulkar gifts Jersey to PM Modi: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 23 सितंबर को वाराणसी में भगवान शिव-थीम वाले क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। 121 करोड़ रुपये की भूमि पर बनने वाले इस स्टेडियम की लागत लगभग 330 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इस लॉन्च इवेंट में सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज क्रिकेटर मौजूद रहे।

सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को दी विशेष जर्सी

वाराणसी में आयोजित किए गए इस मेगा इवेंट में स्टेज पर योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत अन्य क्रिकेटर्स मौजूद थे। तभी तेंदुलकर ने नरेंद्र मोदी को एक विशेष जर्सी गिफ्ट की। इसमें आगे टीम इंडिया लिखा हुआ है वहीं पीछे की ओर ‘नमो’ नाम प्रिंट है। इस समारोह में भाग लेने के लिए सुनील गावस्कर और कपिल देव भी मौजूद थे।

---विज्ञापन---

2025 तक पूरा होगा स्टेडियम

इसमें लगभग 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और इसमें अर्धचंद्राकार छत कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट और बेल के पत्तों और डमरू जैसी संरचनाएं जैसे अद्वितीय डिजाइन तत्व होंगे।स्टेडियम के डिज़ाइन का उद्देश्य काशी के सार को कैद करना है, जिसमें दर्शक दीर्घा वाराणसी के घाटों की सीढ़ियों से मिलती जुलती है। स्टेडियम दिसंबर 2025 तक पूरा होने वाला है।

शिलान्यास करने के अलावा पीएम मोदी ने वाराणसी में महिला समर्थकों की एक रैली को भी संबोधित किया और संसद से पारित महिला आरक्षण बिल के बारे में बात की. इस कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह ने भाग लिया। कानपुर और लखनऊ के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 23, 2023 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें