---विज्ञापन---

IND vs AFG: टीम इंडिया में शामिल दो विकेटकीपर बल्लेबाज, प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका

India vs Afghanistan T20 Series: अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को मौका मिला। अब बड़ा सवाल है कि इन दोनों में से कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएगा।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 9, 2024 22:37
Share :
India vs Afghanistan T20 Series sanju samson jitesh sharma who select playing xi
अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका Image Credit: Social Media

India vs Afghanistan T20 Series: अफगानिस्तान के साथ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज में रोहित शर्मा एक बार फिर से टी20 टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा विराट कोहली की भी टी20 क्रिकेट में वापसी हो रही है। अफगानिस्तान के साथ होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए दो-दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को टीम में चुना गया हैं। जिसमें संजू सैमसन और जितेश शर्मा शामिल हैं। अब कप्तान रोहित शर्मा के सामने ये सबसे बड़ा सवाल होगा कि आखिर प्लेइंग इलेवन में इन दोनों खिलाड़ियों में से किसे मौका मिले।

संजू सैमसन या जितेश कौन मारेगा बाजी?

संजू सैमसन और जितेश शर्मा दोनों ही काफी शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऐसे में इन दोनों में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में चुनना कप्तान रोहित शर्मा के लिए उतना आसान नहीं होगा। जितेश शर्मा को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। इन दोनों ही सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

इसके अलावा संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया था। इस सीरीज में संजू ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और एक शानदार शतक भी लगाया था। दोनों ही खिलाड़ियों का मौजूदा फॉर्म देखें तो वो काफी शानदार रहा है। अब कप्तान के लिए इन दोनों में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना काफी मुश्किल होने वाला है।

टी20 विश्व कप 2024 से पहले अहम सीरीज

जून 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान के साथ होने वाली ये टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद खास है। जो खिलाड़ी इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेगा उसको आमामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता हैं। वहीं संजू और जितेश के लिए भी ये बहद जरुरी है। इन दोनों खिलाड़ियों में से जिस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है और वो शानदार प्रदर्शन करता है तो उसको टी20 विश्व कप में मौका मिलना तय है।

 

 

 

First published on: Jan 09, 2024 07:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें