---विज्ञापन---

IND vs AFG: ‘अब किसे दोषी ठहराएंगे रोहित शर्मा’… दूसरे T20 में भी शून्य पर OUT, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Rohit Sharma Golden Duck Again: भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से कप्तान शून्य के स्कोर पर बोल्ड हो गए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस काफी भड़क उठे हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 14, 2024 00:43
Share :
India vs Afghanistan Rohit Sharma golden Duck Again in 2nd T20
भारत के कप्तान रोहित शर्मा। Image Credit- News 24

Rohit Sharma Golden Duck Again: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। करोड़ों फैंस को उम्मीद थी कि आज रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिलेगा। फैंस ते यहां तक कयास लगा रहे थे कि आर रोहित शर्मा शतक जड़ने वाले हैं, लेकिन रोहित ने फैंस के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। रोहित शर्मा आज एक बार फिर से शून्य के स्कोर पर आउट हो गए हैं। रोहित का आज भी खाता नहीं खुल सका है और पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर बोल्ड हो गए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG 2nd T20 Live Updates: रोहित शर्मा फिर शून्य पर हुए OUT, फजलहक फारूकी ने किया बोल्ड

पहले टी20 में रन आउट हुए थे रोहित

अफगानिस्तान के गेंदबाज फजल हक फारूकी ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया है। उस तरह से दूसरे टी20 मुकाबले में भी रोहित का फ्लॉप शो जारी है। सीरीज के पहले मुकाबले में भी रोहित शर्मा के शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। रोहित पहले टी20 में दूसरे गेंद पर रन आउट हो गए थे, लेकिन आज तो रोहित पहले ही गेंद पर आउट हो गए हैं। पहले टी20 में जब रोहित शर्मा रन आउट हुए थे, तो शुभमन गिल को जिम्मेदार बताया जा रहा था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर गिल को खूब ट्रोल भी होना पड़ा था, लेकिन आज किसी दूसरे के कारण रोहित आउट नहीं हुए हैं, बल्कि खुद ही बोल्ड हो गए हैं। ऐसे में फैंस का कहना है कि आज रोहित शर्मा किसे दोषी ठहराएंगे। वहीं, एक अन्य फैन ने कहा कि विश्व कप के बाद रोहित शर्मा का मन नहीं लग रहा है।

IND vs AFG

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: विराट कोहली से हुई बड़ी गलती, पूरी टीम को भुगतना पड़ा खामियाजा

टी20 विश्व कप में खेलने पर सवाल

रोहित शर्मा का प्रदर्शन फैंस के लिए चिंता की बात है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप खेलने के बाद भारत को विश्व कप से पहले एक भी टी20 मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज में रोहित शर्मा के इस प्रदर्शन ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। रोहित शर्मा को लेकर लगातार बात की जा रही है कि उन्हें टी20 विश्व कप खिलाना चाहिए या फिर नहीं। इन चर्चाओं के बीच रोहित शर्मा का फ्लॉप शो कई सवाल खड़े कर रहे हैं। अब रोहित शर्मा के पास टी20 विश्व कप से पहले सिर्फ एक मैच बचे हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित का बल्ला क्या कहर मचाता है।

(Zolpidem)

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 14, 2024 09:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें