---विज्ञापन---

IND vs NPL: टीम इंडिया ने 7 ओवर में जीत लिया 50 ओवर का मैच, सेमीफाइनल में बनाई जगह

India Vs Nepal U19 Asia Cup: भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह। महज 7 ओवर में टीम इंडिया ने जीता मैच।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 12, 2023 20:41
Share :
India U19 won 10 wicket India Vs Nepal U19 Asia Cup 2023
Image Credit: Social Media

India Vs Nepal U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप 2023 में आज भारत और नेपाल के बीच अहम मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो का था। इस मैच को 10 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से लिंबानी ने खतरनाक गेंदबाजी की। लिंबानी ने अकेले नेपाल के 7 बल्लेबाजों को आउट किया। जिसके चलते नेपाल की टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी।

ये भी पढ़ें:- BCCI ने जारी किया ट्राई सीरीज और World Cup के लिए स्क्वॉड, यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

---विज्ञापन---

52 रनों पर ढोर हुई नेपाल

इस मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी की। नेपाल की पूरी टीम 22.1 ओवर में महज 52 रनों पर ही ढेर हो गई। नेपाल का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। नेपाल की तरफ से हेमंत धामाने सबसे ज्यादा 8 रन बनाए। भारतीय टीम की खतरनाक गेंदबाजी के सामने नेपाल का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया।

टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राज लिंबानी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट अपने नाम किए। लिंबानी ने 9.1 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर डाले। लिंबानी के अलावा आराध्या शुक्ला ने 2 विकेट और अरसिन ने एक विकेट हासिल किया।

टीम इंडिया ने महज 7 ओवर में जीत लिया मैच

53 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज 7.1 ओवर में बिना कोई विकेट गवाएं हासिल कर लिया। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अरसिन कुलकर्णी ने नाबाद 43 और आदर्श सिंह ने नाबाद 13 रनों की पारी खेली।

इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने अंडर-19 एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला था। पिछले मैच में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया ने इस मैच में शानदार वापसी की है।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Dec 12, 2023 08:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें