ICC Men’s U19 World Cup announced: अंडर-19 ट्राई सीरीज और विश्व कप को लेकर आज बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। ट्राई सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली जाएगी। जिसमे भारत, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा लेंगी। ट्राई सीरीज की शुरुआत 29 दिसंबर से होगी। इसके बाद अंडर-19 टीम इंडिया वनडे विश्व कप की तैयारियों में जुटेगी। जिसको लेकर बीसीसीआई 18 सदस्य टीम की घोषणा की है।
🚨 NEWS 🚨: India U19 squad for tri-series in South Africa & ICC Men’s U19 World Cup announced. #U19WorldCup
---विज्ञापन---More Details 👇https://t.co/Xf893sue1S
— BCCI (@BCCI) December 12, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ICC का पिच के खिलाफ एक्शन, दे दी खराब रेटिंग; जानिए क्या है पूरा नियम?
ट्राई सीरीज और विश्व कप के लिए अंडर-19 टीम इंडिया
अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र पटेल, सचिन धास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, (उदय शरन कप्तान), अविनाश राव, सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिबानी, नमन तिवारी।
ट्राई सीरीज के लिए 3 खिलाड़ी स्टैंडबाय
प्रेम देवकर, अंश गौसाई, मोहम्मद अमन।
बैकअप खिलाड़ी
दिग्विजय पाटिल , जयंत गोयत , पी विग्नेश , किरण चोरमले।
वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में है। भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 20 जनवरी 2024 को ब्लोमफोंटेन में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ करेगी। इसके बाद भारत अपने अगले दो ग्रुप मैच क्रमश 25 और 28 जनवरी को आयरलैंड और यूएसए के खिलाफ खेलेगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 फरवरी, 2024 को बेनोनी में खेला जाएगा।
फिलहाल टीम इंडिया अंडर-19 एशिया कप 2023 खेल रही है। आज करो या मरो के मुकाबले में नेपाल को हराकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की रेस को जिंदा रखा है। टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज लिंबानी द्वारा शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है।
इस मैच में लिंबानी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते पूरी नेपाल की टीम महज 52 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने 53 रनों के लक्ष्य को 7 ओवर में बिना कोई विकेट गवाएं हासिल कर लिया। अब टीम इंडिया एक बार फिर से जीत की लय में लौट आई है।