ODI World Cup 2023. भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में धमाल जारी है. टूर्नामेंट का 21वां मुकाबला 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 20 साल बाद चार विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक भी बार फिर अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 104 गेंदों का सामना किया। इस बीच 91.34 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके एवं दो छक्के निकले।
रोहित अर्धशतक से चुके, मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने किया निराश:
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला. उन्होंने पारी का आगज करते हुए 40 गेंद में 46 रन का योगदान दिया। उनके अलावा शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी उम्दा शुरुआत करने में कामयाब रहे, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकामयाब रहे. गिल ने जहां 31 गेंद में 26 रन बनाए। वहीं अय्यर ने 29 गेंद में 33 और राहुल ने 35 गेंद में 27 रन बनाए। चोटिल पांड्या की जगह टीम में शामिल किए गए सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे. वह महज दो रन बनाकर रन आउट हुए. जडेजा ने नाबाद 39 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें- World Cup 2023 से एक और स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर, वर्ल्ड चैंपियन को लगा बड़ा झटका
लॉकी फर्ग्यूसन ने चटकाए दो विकेट:
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन रहे. उन्होंने आठ ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 63 रन खर्च कर सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. (https://eluminoustechnologies.com) उनके अलावा मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इसके अलावा कीवी खिलाड़ियों ने सूर्यकुमार यादव को रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
273 रन बनाने में कामयाब हुई थी न्यूजीलैंड:
इससे पहले धर्मशाला में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 273 रन बनाने में कामयाब हुई थी. कीवी टीम के तरफ से सर्वोच्च स्कोरर
डेरिल मिचेल रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 127 गेंद में सर्वाधिक 130 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रचिन रविंद्र 87 गेंद में 75 रन का योगदान देने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा का एक और ऐतिहासिक कारनामा, सिक्सर किंग ने तोड़ दिया डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड
शमी ने बिखेरा जलवा:
गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद शमी का जलवा जमकर देखने को मिला। उन्होंने ब्लू टीम के लिए 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. उनके अलावा कुलदीप यादव दो और जसप्रीत बुमराह एवं मोहम्मद सिराज एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे.