IND-W vs BAN-W 3rd ODI : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को खेला जाएगा। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडिमय में आयोजित किए जाने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से होगी। मैच को भारत में आसानी से देखा जा सकता है। ये मैच निर्णायक होने वाला है। दोनों टीमें सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
और पढ़िए – इंग्लैंड ने 38 साल बाद किया बड़ा कमाल, चौथे टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
निगार सुल्ताना के नेतृत्व में बांग्लादेश ने श्रृंखला में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की। उन्होंने मेहमान टीम को 40 रनों से हराया (डीएलएस विधि के माध्यम से) और भारत के खिलाफ वनडे में अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि दूसरे मैच में टीम को 108 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
भारत के लिए जीत जरूरी
भारतीय टीम को पहले वनडे में डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 40 रन की शिकस्त मिली थी।
हालांकि दूसरे वनडे में हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की पारी के चलते टीम को 108 रनों की विशाल जीत मिली। ऐसे में टीम इस लय को बरकरार रखते हुए सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पिच रिपोर्ट
श्रृंखला के पहले गेम में ढाका की पिच गेंदबाजी के अनुकूल थी और दूसरे वनडे के लिए इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होना चाहिए। रन बनाना मुश्किल साबित हो सकता है और टीमों के लिए पहले बल्लेबाजी करना ही आगे बढ़ने का रास्ता होना चाहिए।
और पढ़िए – दुनिया के 10 सबसे बदकिस्मत बल्लेबाज, 99 के फेर में रह गए नाबाद
IND-W vs BAN-W Head to Head: कौन किसपर भारी?
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 7 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 6 में भारत ने जीत दर्ज की है और 1 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किया है। सीरीज के पहवले वनडे में पहली बार बांग्लादेश ने भारत को हराया था।
IND-W vs BAN-W 3rd ODI Live Streaming: कैसे देखें लाइव?
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 22 जुलाई को शेरे नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से बांग्लादेश क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें