नई दिल्ली: टीम इंडिया वुमंस वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार हो चुकी है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया को इस मोमेंट के लिए कई क्रिकेटर्स की बधाई मिल रही है। इस बीच भारतीय दिग्गज झूलन गोवस्वामी ने टीम इंडिया को अपना प्यार भेजा है।
झूलन ने ट्वीट कर कहा- दुनिया को दिखाने के लिए तैयार हो जाइए कि आप किस चीज से बने हैं। हमारी लड़कियों को सफल देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती! सेमीफाइनल के लिए आप सभी को शुभकामनाएं।
और पढ़िए – मैग लैनिंग ने लास्ट बॉल पर जड़ा तूफानी छक्का, देखें वीडियो
Get ready to show the world what you’re made of 🇮🇳
Can't wait to see our girls succeed!
Wishing you all the best for the semis 🌟 @BCCI @BCCIWomen #INDWvsAUSW #T20WorldCup— Jhulan Goswami (@JhulanG10) February 23, 2023
टीम इंडिया में हुआ ये बदलाव
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के बाद कहा- पूजा अस्वस्थ है। उनकी जगह स्नेह राणा को मौका दिया गया है। राधा यादव को भी जगह मिली है। मैं बीमार थी, लेकिन अब मैं ठीक हूं। एक बात जो हम चर्चा कर रहे हैं वह यह है कि हमें अच्छी बल्लेबाजी करने की आवश्यकता है। यास्तिका भी टीम में है इसलिए हमने एक और बल्लेबाज जोड़ा है। हमें तीनों विभागों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना है।” वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैग लैनिंग ने कहा- “बहुत अच्छा विकेट है। जोनासेन और हीली को किंग और एनाबेल सदरलैंड के लिए जगह दी गई है। हमारे पास निपटने के लिए कुछ अच्छे हथियार हैं।”
और पढ़िए – हरमनप्रीत कौर ने दिखाया बाजुओं का जोर, लॉन्ग ऑन पर ठोक डाला तगड़ा SIX, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया XI:
1 एलिसा हीली (विकेटकीपर), 2 बेथ मूनी, 3 मेग लैनिंग (कप्तान), 4 एशलेघ गार्डनर, 5 एलिसे पेरी, 6 ताहलिया मैकग्राथ, 7 ग्रेस हैरिस, 8 जॉर्जिया वेयरहम, 9 जेस जोनासेन, 10 मेगन शुट्ट, 11 डार्सी ब्राउन।
भारत प्लेइंग इलेवन:
1 स्मृति मंधाना, 2 शैफाली वर्मा, 3 जेमिमा रोड्रिग्स, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 ऋचा घोष (wk), 6 दीप्ति शर्मा, 7 यस्तिका भाटिया, 8 स्नेह राणा, 9 शिखा पांडे, 10 राधा यादव, 11 रेणुका ठाकुर।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें