नई दिल्ली: भारतीय टीम वुमंस टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है। टीम इंडिया गुरुवार शाम 6.30 बजे से अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। यह मुकाबला यूं तो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की दिशा तय कर देगा, लेकिन इस मैच में कई रिकॉर्ड भी निशाने पर होंगे। इनमें से एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका टीम इंडिया की टॉप गेंदबाज दीप्ति शर्मा के पास भी होगा।
Anya Shrubsole का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दीप्ति शर्मा भारत की पहली और दुनिया की नौवीं गेंदबाज हैं। उनके नाम 91 मैचों में 101 विकेट दर्ज हैं। यदि वे इस मैच में दो विकेट चटका देती हैं तो इंग्लैंड की दिग्गज गेंदबाज आन्या श्रबसोल का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। आन्या के नाम टी 20 इंटरनेशनल करियर में 102 विकेट दर्ज हैं। हालांकि वह अब रिटायर हो चुकी हैं।
और पढ़िए – क्या भारत तोड़ेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड? नॉकआउट में टीम इंडिया को दिखाना होगा दम
𝙄𝙉𝙏𝙊 𝙏𝙃𝙀 𝙎𝙀𝙈𝙄𝙎! 🙌 🙌#TeamIndia have marched into the Semi Final of the #T20WorldCup 👏 👏
---विज्ञापन---Well Done! 👍 👍 pic.twitter.com/mEbLtYhSm5
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 20, 2023
और पढ़िए – पूजा वस्त्राकर की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, मचा सकती हैं धमाल
निदा डार के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की बात करें तो ये रिकॉर्ड पाकिस्तान की गेंदबाज निदा डार के नाम दर्ज है। डार ने हाल ही बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए शीर्ष पर कब्जा जमा लिया था। डार के नाम 130 मैचों में 126 विकेट दर्ज हो गए हैं। हालांकि पाकिस्तान की टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है, फिर भी उनके रिकॉर्ड पर फिलहाल बड़ा खतरा नजर नहीं आता, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मेगन स्कट उनका रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। तीसरे नंबर पर काबिज स्कट के नाम 122 विकेट दर्ज हैं। यदि वे आज के मुकाबले में 5 विकेट चटकाती हैं तो निदा डार को पीछे छोड़ दुनिया की नंबर 1 बॉलर बन जाएंगी। बहरहाल, देखना होगा कि इस मुकाबले में कितने रिकॉर्ड पीछे छूटते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें