नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का पहला दिन रविचंद्रन अश्विन के नाम रहा। उन्होंने अपनी टीम को फ्रंटफुट पर लाने के लिए अपना 33वां पांच विकेट लेने का कारनामा किया। वह अब एक्टिव खिलाड़ियों के बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जून की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 फाइनल से चूकने के बाद अश्विन ने भारत के नए 2023-25 डब्ल्यूटीसी सर्कल के पहले मैच में शानदार वापसी की। उन्होंने 24.3 ओवर में 2.44 की इकॉनमी रेट से 60 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने कप्तान क्रैग ब्रेथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक अथानाज, जेसन होल्डर और जोमेल वारिकन को आउट किया।
जेम्स एंडरसन को पछाड़ा
अब अश्विन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पछाड़कर एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एंडरसन के 32 बार 5 विकेटों की तुलना में अब उनके पास लंबे प्रारूप में 33 बार पांच विकेट हैं। हालांकि अश्विन खुद आंकड़ों के मामले में मात खा गए। अश्विन से ये रिकॉर्ड बनाने के बाद उस गेंदबाज के बारे में पूछा गया, जिसे उन्होंने 33वीं बार पांच विकेट लेने के बाद पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने सबसे पहले ग्लेन मैक्ग्रा का जवाब दिया। तभी उन्हें इशारा दिया गया कि गेंदबाज इंग्लैंड का है तो उन्होंने सही जवाब दिया।
𝗣𝗿𝗲𝘀𝗲𝗻𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗦𝘁𝗮𝘁 𝗔𝘁𝘁𝗮𝗰𝗸 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗥 𝗔𝘀𝗵𝘄𝗶𝗻 🔢
We know @ashwinravi99 the cricket geek 🤓
We decided to test him with some numbers after his 33rd fifer in Test cricket 😎
How did he fare? 🤔 #WIvIND pic.twitter.com/Id6gLja5iu
— BCCI (@BCCI) July 13, 2023
मुरलीधरन के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
श्रीलंका के स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक 67 बार पांच विकेट लिए हैं। उनके बाद दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज शेन वार्न (37), न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर रिचर्ड हेडली (36), भारत अनिल कुंबले (35), श्रीलंका के रंगना हेराथ (34) और फिर अश्विन का नाम दर्ज है। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में विंडीज के खिलाफ कुल 5 बार पांच विकेट लिए हैं। भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में वह पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (5) और वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज मैल्कम मार्शल (6) के बाद आते हैं।
वेस्टइंडीज में तीन बार पांच विकेट
36 साल के खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज में तीन बार पांच विकेट लिए हैं, जो कैरेबियन देश में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है। वेस्टइंडीज में सुभाष गुप्ते, कुंबले, हरभजन और ईशांत शर्मा के पास भी 3 फाइफ़र हैं। मैच के दौरान अश्विन ने अपने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरे किए। कुल 271 मैचों में उन्होंने 25.83 की औसत से 702 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 33 फाइफर और सात बार दस विकेट लेने का कारनामा है। उन्होंने भारत के लिए 93 टेस्ट मैचों में 7/59 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 479 विकेट लिए हैं। उन्होंने 113 मैचों में 4/59 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 151 एकदिवसीय विकेट भी लिए हैं। स्पिन दिग्गज ने 65 टी20I में 72 विकेट लिए हैं, जिसमें 4/8 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
16वें सबसे सफल गेंदबाज
वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16वें सबसे सफल गेंदबाज हैं, जिनमें सबसे सफल गेंदबाज मुरलीधरन (1,347 विकेट) हैं। वह भारत के लिए तीसरे सबसे सफल गेंदबाज भी हैं, कुंबले 956 अंतरराष्ट्रीय विकेट के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। वह सर्वकालिक पांचवें सबसे सफल स्पिन गेंदबाज भी हैं। अश्विन ने विंडीज के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 21.97 की औसत से 65 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/83 का रहा है। उन्होंने उनके खिलाफ 12 मैचों की 12 पारियों में 50.18 की औसत से 552 रन भी बनाए हैं। उन्होंने अपने पांच टेस्ट शतकों में से चार वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़े हैं।