IND vs WI: तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन मैच में टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वह भी खुश नहीं होंगे। क्योंकि पांड्या ने न शॉट खेला और न ही रन भागा उसके बाद भी वह आउट हो गए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दुर्भाग्यपूर्ण आउट हुए पांड्या
पूरा मामला मैच के 17वें ओवर का है। इस ओवर में उप कप्तान हार्दिक पांड्या दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। पांड्या इशान किशन के साथ मिलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। वह 5 रनों के स्कोर पर थे। तभी बल्लेबाजी कर रहे किशन ने यानिक कारियाह की ऑफ स्टंप पर जाती गेंद पर सीधा शॉट् खेला। किशन के शॉट खेलते ही पांड्या क्रीच छोड़कर आगे बढ़ गए। लेकिन यानिक कारियाह गेंद को लपक नहीं पाए और गेंद उनके हाथ से टच होती हुई स्टंप से टकरा गई।
https://twitter.com/NihariVsKorma/status/1684764896150380544?s=20
जब तक पांड्या क्रीच के अंदर पहुंचते तब तक गेंद स्टंप प लग चुकी थी। जिससे पांड्या रन आउट हो गए। हालांकि इसमें पांड्या की कही कोई गलती नहीं थी, लेकिन उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। जिससे पांड्या महज 5 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
बता दें कि पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पानी भरते नजर आए और पूरी टीम महज 114 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। हालांकि टीम इंडिया के पांच बल्लेबाज इस स्कोर तक पहुंचने से पहले आउट हो गए थे।