IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 200 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। ब्रायन लारा स्टेडियम में आयोजित मैच में विराट कोहली भले ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं थे। लेकिन इसके बावजूद मैच में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा। इसका खुलासा खुद कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद किया है।
विराट ने दी सलाह, हार्दिक ने दिया सही नतीजा
वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाल जीत दर्ज करने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश नजर आए। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की तो सराहना की ही साथ में मैच से पहले विराट कोहली से की गई चर्चा का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे अनुभवी खिलाड़ी के सुझाव के चलते उन्हें कप्तानी में और बल्लेबाजी में मदद मिली।
मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि ‘यह एक विशेष जीत है। ईमानदारी से कहूं तो एक कप्तान के तौर पर मैं इस तरह के खेलों का इंतजार करता हूं, जहां कुछ न कुछ दांव पर लगा हो। यह एक अंतरराष्ट्रीय खेल से कहीं बढ़कर था। हम जानते थे कि क्या दांव पर लगा है और अगर हम हारते तो बहुत निराशा होती।’
और पढ़िए – शुभमन गिल ने वनडे में किया बड़ा कारनामा, बाबर के बाद पाकिस्तान के इस दिग्गज का तोड़ा रिकॉर्ड
मैच से पहले विराट से हुई खास चर्चा- हार्दिक
कप्तान ने आगे कहा कि ‘विराट और रोहित टीम का अहम हिस्सा हैं। लेकिन उन्हें आराम देना ज़रूरी था ताकि रुतुराज गायकवाड़ जैसे लोगों को मौका मिल सके। यह युवाओं को अवसर देने के बारे में था। मैं जानबूझकर इसे गहराई तक ले गया, बीच में कुछ समय बिताना चाहता था। खेल से पहले विराट के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, वह चाहते थे कि मैं बीच में कुछ समय बिताऊं और 50 ओवर के प्रारूप का आदी हो जाऊं। उस अनुभव को मेरे साथ साझा करने के लिए में वास्तव में आभारी हूं।’
भारत ने आसानी से जीता मैच
मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 351 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवर में 151 रन ही बना सकी। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार, मुकेश ने तीन और कुलदीप ने दो विकेट लिए। ये भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी जीत है। टीम ने इसी के साथ सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया।