IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला गया। मैच में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। बारबाडोज के मैदान पर खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरफ फ्लॉप रही। बिना कोहली और रोहित के उतरी टीम केवल 182 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 36 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब विजेता का चयन मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले से किया जाएगा। मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था। वहीं टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थी। हालांकि वे इसमें फेल साबित हुए।
भारत की खराब बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 40.5 ओवर में 181 पर ढेर हो गई। भारत की ओर से ईशान किशन (55) ने सर्वाधिक रन बनाए। शुभमन गिल ने 34 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन का योगदान दिया। इन तीनों को छोड़कर कोई भी भारतीय खिलाड़ी 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। संजू सैमसन ने 9, कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने 7 और अक्षर पटेल ने 1 रन बनाया। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती और रोमारियो शेफर्ड ने तीन-तीन विकेट झटके।
शाई होप की शानदार पारी, वेस्टइंडीज को मिली जीत
182 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शुरुआत में ही ओपनर ब्रेंडन किंग और काइल मायर्स का विकेट गंवा दिया। हालांकि बाद में कप्तान शाई होप ने केसी कार्टी के साथ शानदार साझेदारी करके मैच में टीम को जीत दिलाई। शाई होप ने 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली।