IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है।इस सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से कब्जा कर लिया है। इस मैच को जीतकर जहां एक तरफ भारतीय टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम अपने सम्मान के लिए खेलेगी। इस मैच में सभी की निगाहें एक बार फिर से विराट कोहली पर होगी जो कि खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने मैच से पहले ही बड़ा बयान दिया है।
अगर वे 30-40 रन बना लेते हैं तो जड़ देंगे शतक – वसीम जाफर
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने मैच से पहले ही विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और उनके फॉर्म पर भरोसा जताया है। जाफर के मुताबिक कोहली 50-60 रन पर आउट होने वाले खिलाड़ी नहीं है और अगर वे इस मैच में 30-40 रन बना लेते हैं तो शतक पूरा करके ही जाएंगे। जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि – ‘अगर विराट कोहली 30 रन बना लेता है, तो वह एक और वनडे शतक बनाएगा। वह ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो 40-50 रन बनाएगा और विकेट गंवा देगा। इसलिए एक अच्छी शुरुआत और शतक सामने है।’
और पढ़िए – श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर, ऐसा करने वाली बन गई पहली टीम
कोहली के पास जयवर्धने को पछाड़ने का सुनहरा मौका
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली लगातार अपने प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और दिग्गजों को पीछे छोड़ रहे हैं। ऐसे में इस मैच में वे अगर 63 रन बना लेते हैं तो वे श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ देंगे। दरअसल वनडे के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में जयवर्धने 12650 रन के साथ पांचवे नंबर पर हैं। वहीं कोहली 12588 रनों के साथ छठे नंबर पर हैं। ऐसे में अगर वे इस मैच में 63 रन बना लेते हैं तो वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन जाएंगे और टॉप 5 की लिस्ट में दूसरे भारतीय भी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By