Virat kohli Missed Century: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज एक बार फिर से अपनी शतक से चूक गए हैं। कोहली 88 के स्कोर पर कैच आउट हो गए। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने से फिर दूर रह गए। दिलशान मदुशंका की गेंद पर कोहली ने पथुम निसांका को कैच थमा दिया। आउट होने के बाद विराट कोहली काफी निराश दिखे। कोहली के साथ-साथ पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। कोहली इस विश्व कप आज तीसरी बार शतक से चूके हैं।
तीसरी बार शतक से चूके विराट
कोहली आउट होने के बाद जब पवेलियन की ओर लौट रहे थे, इस दौरान वह इतने उदास थे कि उनके हाथ से बल्ला भी छूट गया। कोहली ने फिर से बल्ला उठाया और फिर पवेलियन की ओर चलते बने। इस दौरान कोहली के कैच आउट होते ही हजारों फैंस की दिल की धड़कन एक पल के लिए थम गई थी। सोशल मीडिया पर फैंस कोहली को लेकर अपने इमोशन शेयर कर रहे हैं। कोहली इस विश्व कप 3 बार शतक से चूक गए हैं। यह कोहली के साथ-साथ करोड़ों फैंस को भी काफी दुख दे रहा है।
https://twitter.com/bhadugaurav23/status/1720043805930295543
ये भी पढ़ें:- IND vs SL World Cup 2023 Live Score: भारत को लगा चौथा झटका, केएल राहुल 21 रन पर OUT
तीनों पारी में कोहली के रन
विराट कोहली इस विश्व कप पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक से चूके थे। इस दौरान कोहली 85 के स्कोर पर आउट हो गए थे। दूसरी बार कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी शतक से चूके। इस दौरान कोहली 95 के स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके बाद आज तीसरा मौका है, जब कोहली अपनी शतक से चूक गए हैं। आज भी कोहली 88 के स्कोर पर आउट हो गए हैं। यह विराट के लिए काफी दुखद है, इसका परिणाम कोहली के चेहरे पर साफ तौर पर देखने को मिला। कोहली आउट होने के बाद काफी निराश होकर पवेलियन लौटे हैं।