India vs South Africa ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। इसका दूसरा मुकाबला मंगलवार को होना है। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। इस सीरीज से लगातार खिलाड़ियों से बाहर होने का सिलसिला जारी है। पहले भारत के दीपक चाहर बाहर हुए। उसके बाद श्रेयस अय्यर ने अगले दो वनडे से नाम वापस ले लिया। उसके बाद दो और खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गए।
कौन हैं वो दो खिलाड़ी?
दरअसल यह दो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के हैं। पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर एंडिल फेहलुकवायो साइड स्ट्रेन की समस्या से परेशान हो गए थे। इस कारण वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं पेसर ओटनायल बार्टमैन ट्रेनिंग के दौरान साइड पेन की समस्या से बाहर हो गए। उनकी जगह ब्यूरन हेंड्रिक्स को टीम में जगह मिली है। हेंड्रिक्स अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। टी20 सीरीज में भी लुंगी एनगिडी के बाहर होने के बाद उन्हें एंट्री मिली थी।
South Africa will miss two key players to injury for the remainder of the ODI series against India.
More 👇https://t.co/JjAZI8grys
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) December 19, 2023
साउथ अफ्रीका का अपडेटेड स्क्वॉड
एडेन मारक्रम (कप्तान), नांद्रे बर्गर, टोनी डी जॉर्जी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली एमपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, तबरेज शम्सी, रासी वान दर डूसेन, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स।
🟢 SQUAD UPDATE 🟡
Ottniel Baartman & Andile Phehlukwayo have been ruled out of the remainder of the three-match Betway ODIseries against India due to injury 🇿🇦🇮🇳
🚑Baartman – right side strain
🚑Phehlukwayo- left side strain
✅ WP seamer Beuran Hendricks has been added to… pic.twitter.com/hwpwhHFQbv— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 19, 2023
मेजबानों पर सीरीज हारने का खतरा
साउथ अफ्रीका की टीम पर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। पहले वनडे में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। साउथ अफ्रीका की टीम 100 रन तक भी पहुंचती नहीं दिख रही थी। टीम इंडिया ने 8 विकेट से मुकाबला जीता था। डेब्यूटेंट साईं सुदर्शन ने अर्धशतक लगाकर शानदार आगाज किया था। वहीं अर्शदीप सिंह ने वनडे क्रिकेट में पहला फाइव विकेट हॉल लिया था। आवेश खान ने भी 4 विकेट झटके थे।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: रिंकू सिंह का होगा डेब्यू; स्टार खिलाड़ी बाहर, दूसरे ODI में बदलेगी Playing 11!
यह भी पढ़ें- IND vs SA: दूसरे वनडे मैच का बदल गया समय; जानें कब, कहां और किस समय शुरू होगा मुकाबला