India vs South Africa ODI Series Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था और इसके बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हो गई। अब बारी है वनडे सीरीज की। यहां कई खिलाड़ी अलग होने वाले हैं। रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं जिन्हें पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। साथ ही केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद पहली बार टीम इंडिया एकदिवसीय मुकाबला खेलने उतरेगी।
वहीं टी20 सीरीज के समय को लेकर काफी कंफ्यूजन हुआ था। ऐसे में अब फैंस के जहन में यह बड़ा सवाल है कि वनडे सीरीज के मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे। दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका की टाइमिंग में साढ़े तीन घंटे का अंतर है। खास बात यह भी है कि पहले मुकाबले की टाइमिंग, आखिरी दो मुकाबलों से अलग भी है। अब ऐसे में फैंस इस सीरीज के समय को लेकर उत्सुक होंगे। वहीं इस मुकाबले का टेलीकास्ट कहां फैंस देख सकते हैं, उसकी भी हम जानकारी देंगे।
Our ODI group has arrived in Johannesburg! 🙌🏽
Preparations have begun. 1st one-day on Sunday.#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/82ho3o8qQK
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) December 15, 2023
कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज रविवार 17 दिसंबर से होने जा रहा है। सीरीज के तीनों मैच का प्रसारण टीवी पर फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं अगर आपके पास डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है तो आप ओटीटी पर उस माध्यम से इसका लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही सभी ताजा अपडेट्स और मैच से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आप News 24 Sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे- 17 दिसंबर, जोहानिसबर्ग (दोपहर 1.30 बजे IST)
- दूसरा वनडे- 19 दिसंबर, Gqeberha (शाम 4.30 बजे IST)
- तीसरा वनडे- 21 दिसंबर, पार्ल (शाम 4.30 बजे IST)
#PitchUpInPink on Sunday at the Bullring for a great cause 💗
Let's rise to the challenge and raise Breast Cancer Awareness 🎀 🏏
🏟: DP Wanderers Stadium, Johannesburg
🕚: 10h00
📺: SuperSport Grandstand (Ch 201)You don’t want miss out! #WozaNawe #BePartOfIt #PinkDay pic.twitter.com/ICpdpa0FCJ
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 15, 2023
टीम इंडिया का वनडे स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: जगह हो गई तय, इस शहर में होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला!
यह भी पढ़ें- IND vs SA: क्या साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी? अंपायर ने मांगने पर भी नहीं दिया DRS