IND vs SA: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार, 30 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। भारत ने वनडे, टी 20, टेस्ट और A दौरे के लिए चार अलग-अलग टीमों की घोषणा की है। हालांकि, चयनकर्ताओं ने भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में जगह नहीं दी। अब, उमरान मलिक के टीम में जगह नहीं दी जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेट इरफान पठान ने निराशा जाहिर की है।
उमरान के बचाव में उतरे इरफान
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति के फैसले की आलोचना की। पठान ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे पूरा यकीन है कि जो लड़का (उमरान मलिक) कुछ महीने पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में था, उसे निश्चित रूप से भारत की A टीम में जगह मिल सकती है।” इस ट्वीट के साथ इरफान पठान ने #umranmalik का इस्तेमाल किया।
I’m pretty sure the guy who was in the Indian team’s playing 11 few months back can surely find a place in India A side. #umranmalik
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 30, 2023
इस साल की शुरुआत में उमरान मलिक का वेस्टइंडीज दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसके साथ ही भारत के तेज गेंदबाज ने घरेलू मैदान पर भी धूम मचाने में असफल रहे। शायद यही वजह रही कि उमरान को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन नहीं किया गया।
इससे पहले भी उमरान का बचाव कर चुके हैं इरफान पठान
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इरफान ने मलिक के बचाव में आए हों। जब मलिक को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नियमित मौके नहीं मिल रहे थे, तो पठान ने फ्रेंचाइजी की आलोचना करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया था। इरफान ने उस वक्त लिखा था, ”लीग के सबसे तेज गेंदबाज का बाहर बैठना मुझे चकित कर देता है। उमरान मलिक के साथ उनकी टीम ने अच्छा व्यवहार नहीं किया।”
ये भी पढ़ेंः IND vs SA: साई सुदर्शन को टीम इंडिया में पहली बार मिली जगह, अफ्रीका के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू
3 वनडे के लिए भारतीय टीम (IND VS SA)
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
India’s squad for 3 ODIs: Ruturaj Gaikwad, Sai Sudharsan, Tilak Varma, Rajat Patidar, Rinku Singh, Shreyas Iyer, KL Rahul (C)(wk), Sanju Samson (wk), Axar Patel, Washington Sundar, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Mukesh Kumar, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Deepak Chahar.#SAvIND
— BCCI (@BCCI) November 30, 2023
3 T20 मैचों के लिए भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (VC), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
India’s squad for 3 T20Is: Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, Tilak Varma, Suryakumar Yadav (C), Rinku Singh, Shreyas Iyer, Ishan Kishan (wk), Jitesh Sharma (wk), Ravindra Jadeja (VC), Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh, Mohd. Siraj,…
— BCCI (@BCCI) November 30, 2023
2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रित बुमरा (vc), प्रसिद्ध कृष्णा।