---विज्ञापन---

IND vs SA 2nd Test: भारत ने 7 विकेट से जीता केपटाउन टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर

India vs South Africa 2nd Test: केप टाउन टेस्ट के दूसरे दिन दूसरे सत्र में ही टेस्ट मैच खत्म हो गया। भारतीय टीम ने यहां पहली जीत दर्ज की।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 4, 2024 17:52
Share :
India vs South Africa 2nd Test
India vs South Africa 2nd Test

India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। फिर दूसरे मैच में भारत ने मेजबान टीम को हराकर सीरीज का 1-1 की बराबरी पर समापन किया। भारतीय टीम की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत रही।

---विज्ञापन---

17:05 (IST) 4 Jan 2024
IND vs SA 2nd Test Day 2 Live: भारत की ऐतिहासिक जीत

भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवा दिया। दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया पारी से हारकर पिछड़ गई थी। यहां अब यह टेस्ट मैच पांच सेशन में ही खत्म हो गया और रोहित की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया ने 31 साल में यहां जीत अपने नाम की।

https://twitter.com/ICC/status/1742872905585774774

16:46 (IST) 4 Jan 2024
IND vs SA 2nd Test Day 2 Live: शुभमन गिल आउट

भारतीय टीम को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। कगिसो रबाडा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया और भारत को 57 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। भारत अब जीत से 22 रन दूर है।

16:34 (IST) 4 Jan 2024
IND vs SA 2nd Test Day 2 Live: यशस्वी जायसवाल आउट

भारतीय टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। वह 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। भारत अभी जीत से 35 रन दूर है।

16:31 (IST) 4 Jan 2024
IND vs SA 2nd Test Day 2 Live: आसान जीत की ओर भारत

भारतीय टीम केपटाउन टेस्ट में आसान जीत की ओर बढ़ गई है। 79 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 5.1 ओवर में 39 रन बना लिए हैं। दोनों ओपनर्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।

16:13 (IST) 4 Jan 2024
IND vs SA 2nd Test Day 2 Live: रोहित-यशस्वी की तेज शुरुआत

भारतीय टीम 79 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतर गई है। पहले ओवर में ही रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने तेज तर्रार शुरुआत की है। भारत ने पहले ओवर में 11 रन बनाए और दोनों ओपनर्स ने पॉजिटिव अप्रोच दिखाया।

15:28 (IST) 4 Jan 2024
IND vs SA 2nd Test Day 2 Live: भारत को मिला 79 का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत को अब केपटाउन टेस्ट में जीत के लिए 79 रनों की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके।

https://twitter.com/BCCI/status/1742849673818415486

15:06 (IST) 4 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test Day 2 Live: साउथ अफ्रीका का 9वां विकेट

प्रसिद्ध कृष्णा को लगातार पिटाई के बाद इस मैच में पहला विकेट मिला। उन्होंने कगिसो रबाडा का विकेट लेकर भारत को 9वीं सफलता दिलाई।

15:01 (IST) 4 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test Day 2 Live: एडेन मारक्रम आउट

एडेन मारक्रम 106 रन की शानदार पारी खेलकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। साउथ अफ्रीका को 162 के स्कोर पर 8वां झटका लगा। मेजबान टीम की लीड 64 रन की हो गई है।

14:52 (IST) 4 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test 2nd Day: मारक्रम ने जड़ा शतक

एडेन मारक्रम ने दूसरे दिन पूरा किया अपना शतक। 99 गेंदों पर लगाई शानदार सेंचुरी। साउथ अफ्रीका का स्कोर 158/7

14:22 (IST) 4 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test 2nd Day: बुमराह के नाम पांचवी विकेट

जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पा रहे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज। दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह के नाम हुए 5 विकेट। साउथ अफ्रीका का स्कोर 111/7

14:12 (IST) 4 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test 2nd Day: दूसरे दिन बुमराह के नाम तीसरी विकेट

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका को दिया 6वां बड़ा झटका। मार्को जानेसन 11 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन जसप्रीत के नाम ये तीसरी सफलता है। स्कोर 103/5

14:06 (IST) 4 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test 2nd Day: मारक्रम का अर्धशतक पूरा

एडेन मारक्रम ने दूसरे दिन अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मारक्रम पहले दिन से ही अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। स्कोर 97/5

13:59 (IST) 4 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test 2nd Day: साउथ अफ्रीका को लगा दिन का दूसरा झटका

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका को दूसरे दिन का दूसरा बड़ा झटका दिया है। काइल वेरेना 9 रन बनाकर आउट हुए। स्कोर 85/5, टीम इंडिया अभी भी 13 रन आगे।

13:36 (IST) 4 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test 2nd Day: भारत को मिला चौथा विकेट

दूसरे दिन पहले ओवर में ही जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को दिलाई सफलता। डेविड बेडिंगहम 11 रन बनाकर आउट हुए। स्कोर 66/4

13:31 (IST) 4 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test 2nd Day: दूसरे दिन का खेल शुरू

दूसरे दिन गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 62/3

13:23 (IST) 4 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test 2nd Day: केप टाउन आज तक नहीं जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में केपटाउन में आज तक कोई मैच नहीं पाई है। ऐसे में अब टीम इंडिया के पास केप टाउन में पहला टेस्ट मैच जीतने का सुनहरा मौका है।

12:42 (IST) 4 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test 2nd Day: साउथ अफ्रीका खो चुकी अपने 3 अहम विकेट

दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका अपने तीन बड़े खिलाड़ियों के विकेट जल्दी ही खो चुकी है। जिसमें उनकी टीम के कप्तान डीन एल्गर, टोनी डी जॉर्जी और स्टब्स शामिल है। डीन एल्गर उनके इनफॉर्म बल्लेबाज है जिन्होंने पहले मैच में शानदार शतक लगाया था।

12:27 (IST) 4 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test 2nd Day: फिर एक्शन में होंगे मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने पहले दिन काफी शानदार गेंदबाजी की थी और सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए थे। अब एक बार फिर से मोहम्मद सिराज दूसरे दिन एक्शन में होंगे।

https://twitter.com/BCCI/status/1742577183170982390

12:23 (IST) 4 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test 2nd Day: दूसरी पारी में मुकेश के नाम ज्यादा विकेट

भारतीय टीम की गेंदबाजी अभी तक काफी शानदार रही है। दूसरी पारी में अभी तक मुकेश कुमार सबसे ज्यादा 2 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा एक विकेट जसप्रीत बुमराह के नाम हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1742801696319767020

12:16 (IST) 4 Jan 2024
India vs South Africa 2nd Test 2nd Day: जीत सकती है टीम इंडिया

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है। फिलहाल दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों की भारतीय टीम ने 62 रनों के अंदर ही आउट कर दिया है। अगर जल्द टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को जल्द ऑलआउट कर दें तो मैच आसानी से जीत सकती है।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 04, 2024 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें