India vs South Africa 3rd ODI Playing 11: भारतीय टीम को दूसरे वनडे मुकाबले में 8 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। सबसे पहले इस सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया ने मेजबानों को 8 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली थी। उसके बाद दूसरे वनडे में हार के बाद भारतीय टीम का बैलेंस बिगड़ गया। इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ा बदलाव किया था। अब तीसरे वनडे में वह अपनी इस गलती को सुधार कर स्टार खिलाड़ी को टीम में वापस ला सकते हैं।
बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
तीसरा वनडे पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। दूसरे वनडे में जड्डू की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था। पर अब इस मुकाबले में फिर से जडेजा टीम में लौट सकते हैं। अक्षर ने अपने प्रदर्शन से निराश किया था। बल्लेबाजी में उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए थे और 23 गेंदें खेली थीं। वहीं गेंदबाजी में 6 ओवर करते हुए उन्होंने 22 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया था।
That's that from the 2nd ODI.
South Africa win by 8 wickets.
---विज्ञापन---The three match series now stands at 1-1 with one more game to go.#SAvIND pic.twitter.com/OyMlrBKrCr
— BCCI (@BCCI) December 19, 2023
दूसरे वनडे में मिली शर्मनाक हार
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे वनडे में निराश किया था। पहले मैच में गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया था लेकिन 212 रन डिफेंड करते हुए दूसरे मुकाबले में भारतीय बॉलर्स भी फ्लॉप साबित हुए। पहले वनडे में पांच विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह ने यहां एक विकेट लिया था लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। क्योंकि इस विकेट के गिरने में काफी देर हो गई थी। वहीं रिंकू सिंह ने अंत में एक विकेट लिया और अपने इंटरनेशनल विकेटों का खाता खोला। अफ्रीका ने यह गेम आसानी से 8 विकेट से जीत लिया था। अफ्रीका के ओपनर टोनी डी जॉर्जी ने शतक जड़ा था।
On the field, we all know what the man with the highest List A average is capable of 🤩
But here's @Ruutu1331 opening up about his jersey number, nickname, favourite cricketing idols, and a lot more 🫶
Tune-in to the 3rd #SAvIND ODI
Tomorrow, 3.30 PM | Star Sports Network pic.twitter.com/nLakevGmmP— Star Sports (@StarSportsIndia) December 20, 2023
टीम इंडिया की संभावित Playing 11
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।