India vs South Africa 2nd ODI, Rinku Singh Debut: भारतीय टीम ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। भारतीय गेंदबाजों ने खासतौर से शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं डेब्यूटेंट साईं सुदर्शन ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। पर दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर है तो एक अच्छी खबर भी हो सकती है।
रिंकू का डेब्यू पक्का!
पहले एकदिवसीय में अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर अब वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं तो। वहीं रिंकू सिंह का डेब्यू इस मुकाबले में तय माना जा सकता है। क्योंकि अय्यर ने टेस्ट सीरीज से पहले आराम लिया है और ऐसे में केएल राहुल रिंकू को प्लेइंग 11 में खिला सकते हैं। वहीं नंबर 3 पर संजू सैमसन या तिलक वर्मा का प्रमोशन हो सकता है। हालांकि, रजत पाटीदार भी एक विकल्प हैं लेकिन रिंकू सिंह टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं तो वह इस मामले में उनसे आगे रह सकते हैं। जबकि पाटीदार के लिए इंटरनेशनल डेब्यू बाकी है।
Tomorrow India will play the second ODI in 𝐆𝐪𝐞𝐛𝐞𝐫𝐡𝐚.
We ask #TeamIndia members to spell/pronounce the city's name. Did they get it right?😀😎 #SAvIND pic.twitter.com/roxHxvuLUP
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) December 18, 2023
भारत के इस सीरीज के लिए वनडे कप्तान केएल राहुल ने पहले मैच से पूर्व ही बयान दे दिया था कि रिंकू सिंह को इस सीरीज में मौका मिल सकता है। उनके अलावा इस मुकाबले में टीम के अंदर शायद कोई बदलाव नहीं होंगे। युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी में आकाशदीप को डेब्यू का इंतजार करना पड़ सकता है। अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान पेस बैट्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। अफ्रीका की टीम के ऊपर सीरीज बचाने का प्रेशर होगा। यहां जीत टीम इंडिया को 2-0 की अजेय बढ़त दिला सकती है।
#AidenMarkram brought himself on in the penultimate over, and #RinkuSingh made him pay with back-to-back maximums 🔥
Rinku has brought his A-game to South Africa!
Tune-in to the 2nd #SAvIND T20I
LIVE NOW | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/HiibVjyuZH— Star Sports (@StarSportsIndia) December 12, 2023
भारत की संभावित Playing 11
रुतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कब होगा आईपीएल 17 का आगाज, सामने आई तारीख! फाइनल मैच को लेकर भी आई रिपोर्ट
यह भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी, RCB ने खरीदा! ऑक्शन से एक दिन पहले मची हलचल