---विज्ञापन---

IND vs SA: रिंकू सिंह का होगा डेब्यू; स्टार खिलाड़ी बाहर, दूसरे ODI में बदलेगी Playing 11!

India vs South Africa 2nd ODI, Rinku Singh Debut: भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले वनडे में टीम इंडिया 8 विकेट से जीती थी।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 18, 2023 23:24
Share :
IND vs SA 2nd ODI Rinku Singh Debut Shreyas Iyer Out Change in Team India Playing 11
IND vs SA 2nd ODI Rinku Singh Debut Shreyas Iyer Out Change in Team India Playing 11 (Image Credit- News24)

India vs South Africa 2nd ODI, Rinku Singh Debut: भारतीय टीम ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। भारतीय गेंदबाजों ने खासतौर से शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं डेब्यूटेंट साईं सुदर्शन ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। पर दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर है तो एक अच्छी खबर भी हो सकती है।

रिंकू का डेब्यू पक्का!

पहले एकदिवसीय में अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर अब वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं तो। वहीं रिंकू सिंह का डेब्यू इस मुकाबले में तय माना जा सकता है। क्योंकि अय्यर ने टेस्ट सीरीज से पहले आराम लिया है और ऐसे में केएल राहुल रिंकू को प्लेइंग 11 में खिला सकते हैं। वहीं नंबर 3 पर संजू सैमसन या तिलक वर्मा का प्रमोशन हो सकता है। हालांकि, रजत पाटीदार भी एक विकल्प हैं लेकिन रिंकू सिंह टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं तो वह इस मामले में उनसे आगे रह सकते हैं। जबकि पाटीदार के लिए इंटरनेशनल डेब्यू बाकी है।

---विज्ञापन---

भारत के इस सीरीज के लिए वनडे कप्तान केएल राहुल ने पहले मैच से पूर्व ही बयान दे दिया था कि रिंकू सिंह को इस सीरीज में मौका मिल सकता है। उनके अलावा इस मुकाबले में टीम के अंदर शायद कोई बदलाव नहीं होंगे। युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी में आकाशदीप को डेब्यू का इंतजार करना पड़ सकता है। अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान पेस बैट्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। अफ्रीका की टीम के ऊपर सीरीज बचाने का प्रेशर होगा। यहां जीत टीम इंडिया को 2-0 की अजेय बढ़त दिला सकती है।

भारत की संभावित Playing 11

रुतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कब होगा आईपीएल 17 का आगाज, सामने आई तारीख! फाइनल मैच को लेकर भी आई रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी, RCB ने खरीदा! ऑक्शन से एक दिन पहले मची हलचल

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Dec 18, 2023 11:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें