IND vs PAK: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने आज बल्ले से तबाही मचाई। उन्होंने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आड़े हाथों लिया और खतरनाक छक्का जड़ दिया। छक्का इतना जबरदस्त था कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा देखकर दंग रह गए।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 का टारगेट दिया है। पाकिस्तान को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में शान मसूद (52) और इफ्तिखार अहमद (51)के अर्धशतकों ने मदद की। अंत में शाहीन अफरीदी ने 16 रनों का अहम योगदान दिया।
शाहीन अफरीदी ने बल्ले से मचाई तबाही
शाहीन अफरीदी ने आज बल्ले से तबाही मचाई। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। मात्र 8 गेंदें खेलने वाले शाहीन ने 16 रन बनाकर पाकिस्तान को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अर्शदीप सिंह की शॉट पिच गेंद पर खतरनाक छक्का ठोका, जिसे देख रोहित शर्मा भी दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने एक चौका भी जड़ा।
अभी पढ़ें – आपका धन्यवाद..कल मुझे बचा’…आखिर DK ने क्यों बोला अश्विन को थैंक्यू, जानें ‘अंदर की बात’
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (WK), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)
बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (WK), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By