Salman Ali Agha Injured IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में हैरान कर देने वाले नजारे सामने आ रहे हैं। सोमवार को रिजर्व डे के दिन भारतीय बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 356 रन ठोक डाले। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के पसीने छूट गए। इस दौरान एक बल्लेबाज को चोट भी लग गई।
21वें ओवर में हो गए चोटिल
ये नजारा 21वें ओवर में देखने को मिला। रवींद्र जडेजा ने इस ओवर की आखिरी गेंद डाली तो स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज आगा सलमान ने इस पर स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनसे चूकी और सीधा आंख से जाकर टकरा गई। सलमान ने हेलमेट नहीं पहना था, ऐसे में उन्हें इस बॉल से गहरी चोट लग गई।
Agha Salman bleeding after the ball hit near his eyes.
Great from KL Rahul to instantly check on him! pic.twitter.com/SDwbjMTJ92
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 11, 2023
AGHA SALMAN IS INJURED OFF OF JADEJA’S BOWLING. match khatam karo bhae hamarey larkey hurt ho rahey hain. #INDvsPAK pic.twitter.com/cKONaUtXag
— Dexie (@dexiewrites) September 11, 2023
इसके तुरंत बाद विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल ने उन्हें संभाला। जैसे ही वे उन्हें देखने लगे आंख में से खून निकलने लग गया। इसके बाद तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया गया। फिजियो ने उन्हें ट्रीटमेंट दिया। इस दौरान मैच रुका रहा। हालांकि चोट कितनी बड़ी है, इसका पता मैच के बाद ही पता लग पाएगा।
कुलदीप यादव ने बनाया शिकार
इस चोट के बाद सलमान हेलमेट पहनकर खेलने लगे। हालांकि वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्हें 24वें ओवर में कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया। कुलदीप की गेंद पर स्वीप मारने के चक्कर में वे बीट हुए और बॉल उनके पैड्स से जा टकराई। इसके बाद रिव्यू लिया गया, जिसमें नजर आया कि बॉल विकेट को हिट कर रही थी। आखिरकार उन्हें 32 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। सलमान ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए।