Shreyas Iyer IND vs PAK Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला हमेशा दबाव से भरा होता है। दोनों ओर के खिलाड़ी हाई प्रैशर में रहते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों पर क्या गुजरती है। इसका अंदाजा चोट से वापसी करने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बयान से लगाया जा सकता है। श्रेयस ने अपना आखिरी मैच 9 मार्च 2023 को खेला था। लंबे समय बाद उन्हें बड़े मुकाबले में जगह दी गई। मोहम्मद शमी की जगह टीम में श्रेयस को मौका दिया गया। हालांकि वह 9 गेंदों में 2 चौके ठोक महज 14 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले श्रेयस ने अपनी वापसी पर बात की थी।
कल रात सो नहीं सका
उन्होंने कहा- ”मैंने एशिया कप खेलने के बारे में कभी नहीं सोचा था। हालांकि मेरी रिकवरी धीमी रही। सिलेक्शन से करीब एक हफ्ते पहले मैंने फिटनेस टेस्ट पास किया। इससे मुझे बेहद खुशी हुई। श्रेयस ने आगे बड़े मैच पर बात करते हुए कहा- मैं कल रात घबरा रहा था। मैं सो भी नहीं सका। मैं पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए एक्साइटेड था। ईमानदारी से कहूं तो यह एक शानदार एहसास है। पाकिस्तान इस समय नंबर-1 टीम है।”
🚨 Toss & Team Update 🚨
Captain @ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bat against Pakistan. #INDvPAK
---विज्ञापन---A look at our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/hPVV0wT83S#AsiaCup2023 pic.twitter.com/onUyEVBwvA
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
पेस अटैक के सामने खेलने पर एक्साइटेड
श्रेयस ने आगे कहा- हमें इस टीम का हिस्सा बनने, राहुल द्रविड़ सर के साथ कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने का मौका मिला है। ड्रेसिंग रूम में खूब उत्साह है। श्रेयस ने पाकिस्तान के पेस अटैक के सामने खेलने पर एक्साइटमेंट दिखाया। उन्होंने कहा- शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह के खिलाफ खेलने में खुशी हो रही है। मेरी योजना गेंद को देखने और स्थिति के अनुसार खेलने की है। बता दें कि श्रेयस अय्यर पिछले दिनों पीठ की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर थे। उन्हें बार-बार ये चोट परेशान कर रही थी।