IND vs NZ T20: श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 और वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी जल्द ही किया जा सकता है। टीम का आधिकारिक ऐलान होने से पहले ही ये तय माना जा रहा है कि इसमें भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो अश्विन, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को भी बोर्ड बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
क्या विराट और रोहित सिर्फ वनडे में ही आएंगे नजर?
इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ड के मुताबिक एक बीसीसीआई के ऑफिशियल ने बताया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा का चयन नहीं किया जाएगा जिससे ये साफ पता चलता है कि बोर्ड इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को सिर्फ वनडे खिलाना चाहती है ताकि इस साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की अच्छी तैयारी हो सके। बीसीसीआई ने हाल ही में 20 खिलाड़ियों के पूल को भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए चयनित किया था और बोर्ड इन्हीं में से स्कवॉड का चयन करेगा।
औरपढ़िए– IPL के बाद अब ICC ODI विश्व कप भी नहीं खेल पाएंगे पंत! इन बड़े दौरों से भी रहेंगे बाहर
T20 World Cup 2022 के बाद शुरू हुआ बदलाव
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद से ही टीम ने टी20 में एक नई टीम के साथ उतरने का निर्णय लिया और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर में और श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भी ये ही देखा गया कि हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं और रोहित विराट बाहर हैं। इससे कई एक्पर्ट्स ये भी कयास लगा रहे हैं कि 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से ये दोनों दिग्गज बाहर हो सकते हैं। हालांकि ये कितना सही है ये तो वक्त ही बताएगा।
IND vs NZ T20 Series 2023 Schedule
IND vs NZ 1st T20- 27 जनवरी 2023
IND vs NZ 2nd T20- 29 जनवरी 2023
IND vs NZ 3rd T20- 1 फरवरी 2023
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें