IND vs NZ ODI World Cup 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर से कोहली का बल्ला हुंकार भर रहा है। कोहली ने इस विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाजों में पहले स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने इतिहास रच दिया है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का सबसे विशाल रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने दिग्गज पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है।
Rohit Sharma won the toss and elected to bat in the #INDvNZ semi-final at the Wankhede 🏏
Which of these teams will feature in the #CWC23 final on November 19 ❓
📝: https://t.co/GyGFxNArXj pic.twitter.com/DnsFICCNe6
— ICC (@ICC) November 15, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: सेमीफाइनल के बीच वानखेड़े की पिच को लेकर विवाद! विदेशी क्रिकेटरों और मीडिया ने शुरू किया नया रोना
सचिन का महारिकॉर्ड ध्वस्त
इसके अलावा कोहली सचिन तेंदुलकर का भी एक विशाल रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले एक विश्व कप में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, सचिन ने एक विश्व कप में सर्वाधिक 7 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर किया था। आज कोहली ने आठवीं बार फिफ्टी प्लस स्कोर कर सचिन के उस महा रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है। इस 8 पारियों में से कोहली के बल्ले से अभी तक दो बार शतक भी आ चुका है।
Brimming with greatness 😍#CWC23 #BeAChampion pic.twitter.com/eCXOYPsPpB
— ICC (@ICC) November 15, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर गए बाहर
कोहली ने जड़ा 49वां शतक
विराट कोहली इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कोहली ने विश्व कप में अपना दूसरा शतक जड़ने के साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हर मैच में कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। सामने साउथ अफ्रीका हो, न्यूजीलैंड हो या फिर ऑस्ट्रेलिया हो, कोहली का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली के बल्ले से इस विश्व कप में ही शतकों का अर्धशतक देखने को मिलेगा।
Brimming with greatness 😍#CWC23 #BeAChampion pic.twitter.com/eCXOYPsPpB
— ICC (@ICC) November 15, 2023