IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने मंगलवार को क्लीव स्वीप किया। इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 90 रनों से शिकस्त देकर वनडे की नंबर 1 टीम बनने का ताज पहना। इस सीरीज में जहां एक तरफ शुममन गिल और रोहित शर्मा ने बल्ले से गदर मचाया वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से फेल रहे और खास परफॉर्म नहीं कर पाए।
टी20 में सुपरहिट, वनडे में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम सूर्या
भारतीय टीम के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी की है। सूर्यकुमार यादव ने टी20 में सिर्फ 45 मैच में 1578 रन बनाए हैं। लेकिन वनडे में वे बड़ा स्कोर करने में लगातार विफल हो रहे हैं। उन्होंने 20 वनडे मैच की 18 पारियों में 29 की औसत से 433 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिला लेकिन वे सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए जबकि मैच में 20 ओवर बाकि थे। वहीं आखिरी वनडे में भी सूर्यकुमार यादव 9 गेंद पर 14 रन बनाकर चल पड़े जिसके बाद उनके वनडे में खराब फॉर्म को लेकर सवाल पूंछे जा रहे हैं।
वसीम जाफर ने बताई सूर्या के फ्लॉप होने की वजह
सूर्यकुमार यादव के वनडे में फेल होने को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने मुख्य वजह बताते हुए कहा कि ‘ सूर्यकुमार यादव अभी भी टी20 की माइंडसेट से वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं और इसीलिए वे ज्यादा रिस्क ले रहे हैं और जल्दी अपना विकेट गंवा रहे हैं। सूर्या को अगर इस फॉर्मेट में आगे बढ़ना हो तो उन्हें इस पर ध्यान देना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि ‘मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वे इस बारे में जरूर विचार करेंगे और वनडे मैं भी एक अच्छे खिलाड़ी बन जाएंगे।