IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज पहला टी 20 मैच खेला जाना है। कुछ ही देर में यह मुकाबला वेलिंगटन में शुरू होगा। बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है। टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) न्यूजीलैंड सीरीज से टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। मैच से पहले टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है।
शुभमन गिल ने कहा कि मैं यहां अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए आया था। 2019 में यहां अपना वनडे डेब्यू किया। वापसी (न्यूजीलैंड के लिए) अच्छा है, अच्छा लग रहा है। निश्चित रूप से, मेरे पास न्यूजीलैंड वापस आने की सुखद यादें हैं। जब भी मुझे पता चलता है कि मैं न्यूजीलैंड जा रहा हूं तो यह मुस्कान लाता है।
अभी पढ़ें – IND vs NZ: फैंस के लिए बुरी खबर…बारिश की वजह से रद्द हो गया मैच…देखें अपडेट
Rain rain go away 🤨 shubman gill want to play🤞🏻#INDvsNZ pic.twitter.com/OnbZKox3c8
— Shivam Dubey (@ShivamDubey45) November 18, 2022
शुभमन गिल ने कहा- मैं छक्के मार सकता हूं
शुभमन गिल ने कहा कि मैं टी20 के लिहाज से कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं छक्के लगाने की ओर नहीं देखता। टाइमिंग पर अधिक ध्यान रहता है। मैं तेज बल्ले घुमाने से अधिक बॉल पर अच्छी टाइमिंग के लिए देखता हूं। यहां भी मैं ऐसा ही करना चाहूंगा। अगर मुझे सही गेंद मिल रही तो तो मुझे पता है कि मैं छक्के मार सकता हूं।
Preparation done and all set. Looking forward to an exciting series. #INDvsNZ pic.twitter.com/NPJ1o2ktPc
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 18, 2022
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज शेड्यूल (india vs new zealand t20 series schedule)
पहला टी 20- 18 नवंबर
दूसरी टी 20- 20 नवंबर
तीसरी टी 20- 22 नवंबर
अभी पढ़ें – IND vs NZ: Rishabh Pant को ही क्यों करनी चाहिए ओपनिंग? वसीम जाफर ने दिया सटीक जवाब
कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप अमेजन प्राइम पर लाइव देख सकते हैं। इसले लिए आपके पास सब्सक्रीप्शन होना जरूरी हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें