---विज्ञापन---

IND vs NZ: सेंटनर ने चहल-भुवी को पछाड़ा, खतरे में आ गया राशिद का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर गदगद हैं। रांची में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही सेंटनर को दोहरी खुशी मिल गई। कीवी कप्तान इस […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 29, 2023 11:45
Share :
IND vs NZ Mitchell Santner Yuzvendra Chahal Bhuvneshwar Kumar
IND vs NZ Mitchell Santner Yuzvendra Chahal Bhuvneshwar Kumar

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर गदगद हैं। रांची में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही सेंटनर को दोहरी खुशी मिल गई। कीवी कप्तान इस मैच में भले ही 7 रन बनाकर आउट हो गए हों, लेकिन उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को चित कर दिया। सेंटनर ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने एक मेडिन ओवर भी फेंका। इस दौरान उन्होंने शुभमन गिल को 7 और दीपक हुड्डा को 10 रन पर पवेलियन भेजा। इसी के साथ उन्होंने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

बने दुनिया के 11वें गेंदबाज

सेंटनर ने दो विकेट चटकाते ही चहल और भुवी को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में सेंटनर के नाम 81 मैचों में 91 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में 90 विकेट लेने वाले चहल और भुवी को पीछे छोड़ दिया। हालांकि चहल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और भुवी टीम से बाहर चल रहे हैं। सेंटनर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में 11वें गेंदबाज बन गए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए‘अगर ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा नहीं रहेंगे कप्तान…’, दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान

और पढ़िएहार के बाद भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव, जानें क्या पृथ्वी शॉ को मिलेगा मौका ?

खतरे में आ गया राशिद का रिकॉर्ड

सेंटनर के शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल राशिद का रिकॉर्ड खतरे में आ गया है। लेगब्रेक गेंदबाज राशिद ने 92 मैचों में 93 विकेट चटकाए हैं। अब यदि सेंटनर रविवार को होने वाले दूसरे टी-20 में तीन विकेट चटका देते हैं तो आदिल राशिद को पीछे छोड़कर दुनिया के 10वें गेंदबाज बन जाएंगे। वैसे सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट चटकाने का रिकॉर्ड कीवी टीम के ही गेंदबाज टिम साउदी के नाम दर्ज है। साउदी ने 107 मैचों में 134 विकेट झटके हैं। जबकि दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब अल हसन हैं। शाकिब ने 109 मैचों में 128 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं। राशिद ने 74 मैचों में 122 विकेट निकाले हैं। देखना दिलचस्प होगा कि सेंटनर इस मुकाबले में क्या कमाल करते हैं।

और पढ़िए खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 28, 2023 07:50 PM
संबंधित खबरें