IND vs NZ: टी 20 विश्वकप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर गई है। आज टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर पहल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई।
ईशान किशन के आउट होने के बाद क्रीज पर श्रेयस अय्यर आए और 9 गेंद में 13 रन बनाकर अपनी गलती से आउट हो गए। आउट होने के बाद अय्यर बेहद दुखी नजर आए। इसके बाद मायूस होकर ग्राउंड से वापस पवेलियन लौटे।
https://twitter.com/KirketVideo/status/1594240043148890112?s=20&t=msEoh7Z6aNoG6XBQYnaSJQ
इस तरह आउट हुए श्रेयर अय्यर
दरअसल, न्यूजीलैंड के लिए पारी का 13वां ओवर लेकर Lockie Ferguson आए थे। उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद शॉच पिच फेंकी, जिसे अय्यर ने स्क्वायर लेग की दिशा में पुश किया। वह गेंद को तो डिफेंस कर गए, लेकिन क्रीज पर लौटते वक्त उनका पैर स्टंप से जा लगा, लिहाजा गिल्ली नीचे गिरी और वह हिट विकेट हो गए।
इन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली
भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई, जबकि शुभमन गिल, उमरान मलिक और संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया है।
IND vs NZ, 2nd T20I- भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत-हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, ऋषभ पंत, सू्र्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
IND vs NZ, 2nd T20I- न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड-केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।