IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने रंग में दिखे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए। जब इस लक्ष्य का पीछा करने मेजबान न्यूजीलैंड उतरी तो उसके बल्लेबाजों पर चहल ने शिकंजा कस दिया।
युजवेंद्र चहल ने की शानदार बॉलिंग
युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने जेम्स नीशम और ग्लेन फिलिप्स को आउट किया। खास बात ये रही कि चहल विस्फोटक बल्लेबाज फिलिप्स को चकमा देकर बोल्ड कर गिए।
howzat for a wicket! ☝
For more breakthroughs by #TeamIndia's bowlers, watch #NZvIND: https://t.co/uoQDFzDYe5#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/k1xuduYR5f
---विज्ञापन---— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 20, 2022
इस तरह आउट हुए ग्लेन फिलिप्स
दरअसल, युजवेंद्र चहल टीम इंडिया की तरफ से दसवां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर फिलिप्स ने घुटना टेककर पूरे जोर से बल्ला घुमाया, लेकिन वह चूक गए और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं। शायद फिलिप्स बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन चतुर चालाक चहल ने गेंद को सीधा रखा और उन्हें बोल्ड कर दिया।
सूर्या ने ठोका शतक, टिम साउदी ने ली हैट्रिक
मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शतक ठोककर और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने हैट्रिक लेकर इसे यादगार मुकाबला बना दिया। आखिरी ओवर में टिम साउदी ने हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट कर हैट्रिक भी पूरी की। खास बात ये है कि यह उनके टी-20 करियर की दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।
IND vs NZ, 2nd T20I- भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत-हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, ऋषभ पंत, सू्र्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
IND vs NZ, 2nd T20I- न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड-केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।