IND vs NZ Best Fielding Award: भारत ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबला हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने कीवी टीम को 70 रनों से हरा दिया है। इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चुना गया, उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस मैच के बाद भारतीय टीम ने बेस्ट फील्डिंग का अवार्ड किसे दिया गया है। सूर्यकुमार यादव ने काफी अनोखे अंदाज में स्टार फील्डर को बेस्ट फील्डिंग अवार्ड से सम्मानित किया है। चलिए आपको बताते हैं यह अवार्ड किसे दिया गया है।
We decided to keep things simple with our medal 🏅 ceremony this time around 👌
---विज्ञापन---But the finishing touches were handed over by last time's winner Surya Kumar Yadav 😎
WATCH 🎥🔽 – By @28anand
---विज्ञापन---#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ
— BCCI (@BCCI) November 16, 2023
‘विराट कोहली ने की थी मांग’
न्यूजीलैंड की हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शानदार है। हमें कई दफा ड्रेसिंग रूम का नजारा देखने को मिलता है, न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत के बाद भी ड्रेसिंग रूम से वीडियो सामने आई है। बता दें कि इस मुकाबले के बाद बेस्ट फील्डिंग का अवार्ड भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने काफी कमाल की कैच पकड़ी थी, जब जडेजा ने यह कैच लिया था, विराट कोहली ने बीच मैदान पर ही जडेजा के लिए बेस्ट फील्डिंग अवार्ड मांग लिया था। मैच के बाद सचमुच यह अवार्ड जडेजा को ही दिया गया है।
A special night in Mumbai 🫶
More 👉 https://t.co/BZiAPeh1nO#CWC23 #INDvNZ pic.twitter.com/c06VE4mU0t
— ICC (@ICC) November 16, 2023
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: 3 बार खुदकुशी करने वाले थे मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा से सुनाई दिल की दास्तां
सूर्या ने पहनाया बेस्ट फील्डर का अवार्ड
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रविंद्र जडेजा को मेडल पहनाकर सम्मानित किया है। सूर्या ने जडेजा को मेडल पहनाने से पहले कहा कि ‘चीते सी चाल और बाघ जैसी नजर’ यह बोलते हुए सूर्या ने जडेजा को बेस्ट फील्डर का मेडल पहनाया। इस दौरान ड्रेसिंग रूम में भारत के अन्य कई खिलाड़ी भी मौजूद थे। जडेजा को मेडल पहनाते ही सभी खिलाड़ी ताली बजाने लगे। भारत के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा सचमुच कमाल के खिलाड़ी हैं। उन्हें दुनिया का सबसे बेस्ट फील्डर भी कहा जाता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जडेजा ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि उन्हें दुनिया का सबसे बेस्ट फील्डर क्यों कहा जाता है।