IND vs NZ 3rd ODI: टीम इंडिया के लिए फैंस के लिए बुरी खबर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा। उस दिन यहां 69 प्रतिशत बारिश की आशंका है।
आपको बता दें कि पहला मैच जीतकर कीवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। तीसरे वनडे में भी बारिश की आशंका है। अगर मैच रद्द होता है टीम इंडिया यह सीरीज गंवा देगी और फैंस का दिल टूट जाएगा।
Preps 🔛 #TeamIndia gear up for the 3⃣rd #NZvIND ODI in Christchurch 👌 👌 pic.twitter.com/2nkFpFNi77
— BCCI (@BCCI) November 29, 2022
---विज्ञापन---
भारत और न्यूजीलैंड तीसरे वनडे के दौरान 69% तक बारिश के चांस
वेदर प्रिडिक्शन वेबसाइट एक्युवेदर के मुताबिक भारत और न्यजीलैंड के बीच होने वाले तूसरे वनेड मैच के दौरान बारिश की आशंका 69% तक है। क्राइस्टचर्च के लोकल टाइम के मुताबिक दोपहर 2 से 4 बजे तक बारिश की आशंका 69% है। वहीं, 4 बजे से 6 बजे तक बारिश की आशंका 50% से कम है।
टीम इंडिया के लिए होगी बुरी खबर
अगर बारिश नहीं रुकी तो मैच रद्द होगा और टीम इंडिया यह सीरीज गंवा देगी। अगर तीसरा वनडे भी रद्द होता है तो यह भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक का छठा बेनतीजा वनडे होगा।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग11
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा/संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।